Priyanka Chopra ने पहली बार बेटी के साथ क्यूट तस्वीरें शेयर कर दिखाया बेटी का चेहरा, फोटोज देख फैंस बोले…

Priyanka Chopra Daughter First Photo: बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) सोशल मिडिया पर जब भी अपनी कोई तस्वीर या वीडियो फैंस के साथ सांझा करती है. तो फैंस देखने के लिए लट्टू हो जाते हैं.
प्रियंका चोपड़ा ने 1 दिसंबर, 2018 को अमेरिकन सिंगर निक जोनस (Nick Jonas) से राजस्थान में एक ‘बिग फैट इंडियन वेडिंग’ की जिसमें केवल उनके परिवार वाले और करीबी दोस्तों को इन्वाइट किया गया था.
आपको बता दें कि 2022 में सरोगेसी के जरिए, प्रियंका और निक ने एक बेटी को जन्म दिया जिसका नाम बच्ची की नानी और दादी के नाम पर, ‘मालती मेरी चोपड़ा जोनस’ (Malti Marie Chopra Jonas) रखा गया है. प्रियंका ने बीते महीनों में कई फैमिली फोटोज शेयर की हैं लेकिन किसी भी फोटो में उनकी बेटी का चेहरा नजर नहीं आ रहा है. अब, पहली बार प्रियंका ने अपनी बेटी का चेहरा दुनिया को दिखाया है…
Priyanka Chopra ने पहली बार बेटी के साथ क्यूट तस्वीरें की शेयर
बता दें कि इस ग्लोबल स्टार ने, जो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं, एक तस्वीर अपने इंस्टाग्राम (Priyanka Chopra Instagram) पर पोस्ट की है. इस तस्वीर को इंस्टाग्राम के स्टोरीज फीचर के जरिए शेयर किया गया है. इस फोटो में, पहली बार प्रियंका ने अपनी बेटी का चेहरा दिखाया है.
ये भी पढ़ें –
- Renu Sheoran ने लचकती कमर से मचाया गदर, वीडियो देख लोगों के छूटे पसीने
- Rashifal 30 November 2022: सितारों के हिसाब से क्या कह रही है आप की राशि, जानिए किन को रहना है सावधान
- Web Series: इन वेब सीरिज को देखने से पहले अच्छी तरह से कर लें दरवाजा बंद, बोल्डनेस की सभी हदें करती हैं पार…

बच्ची की क्यूटनेस देख भर आएगा आपका दिल
मालती मेरी चोपड़ा जोनस (Malti Marie Chopra Jonas) की इस फोटो में देखा जा सकता है कि मालती एक बेबी चेयर में लेटी हुई हैं और गहरी नींद में सो रही हैं. ठंड के इस मौसम में मालती ने कपड़ों की कई परतें पहनी हुई हैं और उनका नन्हा हाथ भी नजर आ रहा है.
प्रियंका निक की बेटी की आंखें उनकी छोटी गुलाबी टोपी से ढक गई हैं लेकिन उनकी नाक और उनके होंठ दिखाई दे रहे हैं. मालती के गोल गाल देख फैन्स का दिल भर आया है. प्रियंका खुद इतनी क्यूटनेस देख चौंक गई हैं क्योंकि उन्होंने फोटो में नीचे लिखा है- ‘आई मीन…’ (I mean…), मानों उन्हें क्यूटनेस पर विश्वास ही न हो रहा हो.