PAK vs ENG T20 WC Final: खिताबी जंग में पाकिस्तान को हराकर इंग्लैंड बना चैम्पीयन

PAK vs ENG T20 WC Final: इंग्लैंड की टीम ने ऑस्ट्रेलिया के शहर मेलबर्न के क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए टी20 विश्व कप के फाइनल मैच में पाकिस्तान को पांच विकेट से हरा दिया है.
अभी अभी समाप्त हुए मैच में पहले खेलते हुए पाकिस्तान ने एक छोटा स्कोर खड़ा किया जिसका नुकसान आखिर में उन्हे हुआ और बढ़िया गेंदबाजी के बाद भी हार का मुंह देखना पड़ा. इंग्लैंड ने पाकिस्तान को हराकर तीसरी बार किसी भी तरह का विश्व कप अपने नाम किया है और इतिहास रच दिया है.
इंग्लैंड दूसरी बार क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप टी20 विश्व कप का चैंपियन बन गया है. इंग्लैंड ने एक ओवर पहले ही यह मुकाबला अपने नाम कर लिया. आखिरी बार साल 2010 में ब्रिटिश टीम टी20 की बादशाह बनी थी.

खासबात यह है कि साल 2019 में इसी टीम ने 50 ओवरों के विश्व कप पर भी कब्जा किया था. इंग्लैंड की टीम अब वेस्टइंडीज के बाद दो बार टी20 विश्व कप जीतने वाली दूसरी टीम बन गई है.
पाकिस्तान ने पहले खेलते हुए 8 विकेट पर 137 रन बनाए थे और इंग्लैंड ने 5 विकेट खोकर एक ओवर पहले ही इस लक्ष्य को हासिल कर लिया. बेन स्टॉक ने जोरदार प्रदर्शन किया बल्ले के साथ और नाबाद रहते हुए 52 रन बनाए.