IND vs AUS: मेहमान ऑस्ट्रेलिया और भारत (India vs Australia) के बीच अहमदाबाद (Ahmedabad) में खेला गया चौथा टेस्ट ड्रॉ हो गया है। इस टेस्ट को तय समय से कम से कम 40 मिनट पहले ही रोक दिया और दोनों कप्तान ड्रा घोषित करने को राजी हो गए, ऐसा इसलिए हुआ है क्योंकि बचे हुए ओवर्स में टेस्ट का नतीजा निकलना असंभव था।
हालांकि दोनों ही टीमों ने इस टेस्ट के पांचों दिन शानदार खेल दिखाया। इस मैच का नतीजा नहीं निलकने से इस सीरीज पर भारतीय टीम का 2-1 से कब्जा हो गया है।
आपको बता दें की अगर टीम इंडिया इस मैच को हार भी जाती तो भी ट्रॉफी भारत के पास ही रहनी थी क्योंकि टीम इंडिया सीरीज बराबर रहने से पिछली बार की विजेता के आधार पर ट्रॉफी अपने पास रखती। इस मैच के ड्रॉ होने के साथ ही टीम इंडिया (Team India) ने लगातार चौथी बार बॉर्डर-गावस्कर (Border Gavaskar Trophy) ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमाए रखा है।
आखरी टेस्ट हुआ ड्रॉ
इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए चौथे टेस्ट के पांचवें दिन इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने मैच ड्रॉ होने की बात पर समय से कुछ मिनट पहले ही सहमति जता दी।
उस समय ऑस्ट्रेलिया अपनी दूसरी पारी में दो विकेट पर 175 रन बना चुका था। लबुशेन 63 और स्मिथ 10 रन बनाकर क्रीज पर थे। इससे पहले ट्रेविस हेड ने शानदार 90 रन की पारी खेलकर टीम इंडिया को किसी चमत्कार की उम्मीद में रहने से मना कर दिया। भारत के लिए आश्विन और पटेल ने एक एक विकेट लिया।
पूरी सीरीज में शानदार गेंदबाजी के लिए रवि आश्विन और रवींद्र जडेजा को मैन ऑफ दी सीरीज जबकि अपना 28वां शतक लगाने वाले कोहली को मैन ऑफ दी मैच चुना गया।

टीम इंडिया ने जीती लगातार चौथी BGT सीरीज
भारत और इंडिया के बीच खेली गई पिछली चार बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भारतीय टीम का दबदबा रहा है। सीरीज दो बार भारत और दो बार ऑस्ट्रेलिया की धरती पर खेली गई है लेकिन चारों बार विजेता दीं इंडिया ही रही है। नीचे देखें कैसे हर सीरीज में टीम इंडिया बनी विजेता..
2017 में टीम इंडिया ने 2-1 से जीती सीरीज
2019 में टीम इंडिया ने 2-1 से जीती सीरीज
2021 में टीम इंडिया ने 2-1 से जीती सीरीज
2023 में टीम इंडिया ने 2-1 से जीती सीरीज
भारतीय टीम बनी ये कारनामा करने वाली एशिया की पहली टीम
टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया को लगातार चार टेस्ट सीरीज में हराने वाली एशिया की पहली टीम बन गई है। जबकि भारत ने लगातार भारतीय जमीं पर लगातार छठवीं बार घर में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जीती है। पिछले साल कप्तानी संभालने वाले रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया ने पहली बार टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को हराया है।
हो गया तय! ऑस्ट्रेलिया-इंडिया के बीच होगा WTC का फाइनल
सबसे खास बात यह है कि इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच ही विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल अब खेला जाएगा। पिछले कुछ समय से श्रीलंका भारतीय टीम के लिए सरदर्द बनी हुई थी लेकिन आज उधर श्रीलंका को न्यूजीलैंड ने हराया और इधर इंडिया औस्ट्रलिया का टेस्ट ड्रा पर छूटने से ये साफ हो गया की अब भारतीय टीम ही ऑस्ट्रेलिया को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में टक्कर देगी जो 7 जून से इंग्लैंड के ओवल में खेला जाएगा। आपको ये भी जान लेना चाहिए की टीम इंडिया लगातार दूसरी बार फाइनल में पहुंची है, पिछले फाइनल में उसे न्यूजीलैंड ने हरा दिया था।