Ind-Aus चौथा टेस्ट शुरू, टॉस जीतकर कंगारू टीम ने चुनी बल्लेबाजी, देखें Live Score

Ahmedabad Test: भारत और मेहमान ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का चौथा टेस्ट मैच शुरू हो चुका है। इस मैच का टॉस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में हो चुका है। ऑस्ट्रेलिया के कार्यवाहक कप्तान स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है।

Geetika Pant
Ind-Aus चौथा टेस्ट शुरू, टॉस जीतकर कंगारू टीम ने चुनी बल्लेबाजी, देखें Live Score

अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का चौथा मैच शुरू हो चुका है और ऑस्ट्रेलियाई टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला कर लिया है।

इस मैच में भी पैट कमीन्स की गैरहाजरी में ऑस्ट्रेलियाई टीम का नेतृत्व स्टीव स्मिथ कर रहे हैं। कप्तान रोहित ने टीम इंडिया में भी एक बदलाव किया है, तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज की जगह शमी की वापसी हुई है। हालांकि जैसी चर्चा थी की गिल की जगह ईशान किशन को टीम में जगह मिल सकती है वैसा कुछ नहीं हुआ है।

आखरी टेस्ट के लिए ये है भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, केएस भरत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज।

नहीं हुई भरत की छुट्टी

जैसा की हमने बताया चौथे टेस्ट मैच में टीम इंडिया में एक बदलाव हुआ है लेकिन विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन को अभी भी टीम में जगह नहीं मिली है। इस मैच में भी किशन के ऊपर के एस भरत को तरजीह मिली है।

जैसा की आप जानते हैं ये सीरीज भरत के लिए बल्ले से बहुत खराब रही है और अगर वो इस आखरी मैच में भी रन नहीं बना पाए तो ये यकीनन उनके टेस्ट करियर पर बड़ा ब्रेक साबित होगा।

ये मैच शुरू होने से पहले ही इस बात के कयास लगाए जा रहे थे कि भरत की जगह ईशान किशन को चौथे टेस्ट में मौका दिया जा सकता है लेकिन ऐसा नहीं हुआ टीम में विकेटकीपर केएस भरत को ही जगह मिली है।

हेड और ख्वाजा पर टीम को अच्छी शुरुआत देने की जिम्मेदारी है

ऑस्ट्रेलिया की सधी शुरुआत

सीरीज के अंतिम टेस्ट में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी को उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ने संभलकर खेलना शुरू किया है। समाचार लिखे जाने तक ऑस्ट्रेलिया ने बिना कोई विकेट खोए 34 रन जोड़ लिए हैं।

उस्मान ख्वाजा 8 और ट्रेविस हेड 19 रन बनाकर क्रीज पर नाबाद हैं। आपको बता दें की ऑस्ट्रेलिया ने पिछला मैच जीत चुकी टीम में कोई भी बदलाव नहीं किया है।

Share this Article