जब मिशेल मार्श 65 गेंद पर 81 रन की पारी खेल रहे थे उस समय किसी ने सोच भी नहीं रखा होगा की ऐसा होगा। जब टीम का स्कोर 4 विकेट पर 169 रन था तब भी किसी ने नहीं सोचा होगा की ऐसा होगा। इसी स्कोर पर टीम का पाँचवा विकेट गिरता है और फिर जो हुआ वो ऑस्ट्रेलियाई टीम कभी याद नहीं रखना चाहेगी। अगले 19 रन में ऑस्ट्रेलिया ने अपने 6 विकेट खो दिए और 188 रन पर पूरी टीम आल आउट हो गई।

एकदम लड़खड़ाई कंगारू टीम
टीम इंडिया के लिए शमी और सिराज की जोड़ी ने 3-3 विकेट अपने नाम किए तो जडेजा ने भी शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए 2 ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को वापसी का रस्ता दिखाया। ऑस्ट्रेलिया के लिए मार्श के अलावा और कोई भी बल्लेबाज अच्छी तरह से टिक नहीं पाया।
स्मिथ ने 22 और जोश इंग्लिश ने 26 रन की पारी खेली लेकिन अपनी टीम के लिए पूरे ओवर बल्लेबाजी नहीं कर पाए। जैसा की आप जानते हैं नियमित कप्तान के बिना ही खेल रही हैं दोनों ही टीमें, भारत के लिए जहाँ रोहित की गैरमौजूदगी में पाण्ड्या टीम की कमान संभाल रहे हैं वहीं कंगारू टीम स्टीव स्मिथ के नेतृत्व में खेल रही है।