IND vs AUS:भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का चौथा टेस्ट अहमदाबाद में नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है और तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक भारत ने अपनी पहली पारी में 3 विकेट के नुकसान पर 289 रन बना लिए हैं।
टीम इंडिया ने दिया कंगारुओं को करारा जवाब
जैसा की आप जानते हैं पहले खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 480 रन का विशाल स्कोर बनाया था और दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक बिना कोई विकेट गँवाए 36 रन 10 ओवर में बना लिए थे।
उस समय कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल क्रीज पर थे। भारत कल ऑस्ट्रेलिया से 444 रन पीछे था और लग रहा था की भारत सुबह जल्दी विकेट गंवा देगा तो कहीं टीम को फॉलोऑन ना खेलना पड़ जाए।
जमकर खेले गिल
सुबह जब खेल शुरू हुआ तो सबसे पहले कप्तान रोहित शर्मा 35 रन बनाकर आउट हुए। उसके बाद पुजारा और गिल ने दूसरे विकेट के लिए महत्वपूर्ण 113 रन की सांझेदारी करके टीम को सबल प्रदान किया।\
हालांकि पुजारा अपने स्कोर को बड़े स्कोर में कन्वर्ट करने में असफल रहे और 42 रन बनाकर टॉड मरफी का शिकार बन गए। लेकिन गिल दूसरे छोर पर जमे रहे और आखिर में अपना शतक भी पूरा करने में कामयाब रहे, गिल को 128 के स्कोर पर नाथन लियोन ने अपना शिकार बनाया और उन्हे एलबीडब्ल्यू आउट किया।
गिल जब आउट हुए तो टीम का स्कोर 245 रन था और उनके आउट होने के बाद खेलने आए जडेजा ने विराट कोहली का बखूबी साथ दिया। ये दोनों खिलाड़ी दिन का खेल खत्म होने तक क्रीज पर जमे हुए हैं। कोहली जहाँ अपना अर्धशतक पूरा करके 59 पर खेल रहे हैं तो वहीं जडेजा ने भी 16 रन बना लिए हैं।

जीत या ड्रा पहुंचा देगा टीम इंडिया को WTC के फाइनल में
पहले और दूसरे दिन का खेल देखकर लग रहा था की टीम इंडिया ये मैच हार सकती है और उधर श्रीलंका ने भी न्यूजीलैंड के खिलाफ अपनी स्थिति मजबूत की हुई थी।
लेकिन अब एक तरफ जहाँ टीम इंडिया ने इस टेस्ट में जोरदार वापसी की है तो दूसरी तरफ श्रीलंका का भी न्यूजीलैंड के खिलाफ पहला टेस्ट जितना मुश्किल लग रहा है। टीम इंडिया इस टेस्ट को अगर हारती नहीं है तो लंदन ओवल में होने वाले 7 जून के फाइनल में उसका खेलना तय माना जा रहा है।