पुच्छले बल्लेबाजों के साथ की गई केएल राहुल की शानदार पार्ट्नर्शिप के दम पर टीम इंडिया ने पहला एकदिवसीय मैच अपने नाम कर लिया है। सबसे पहले तो ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज 168 रन पर 4 विकेट के स्कोर से ऐसे लुढ़के की पूरी टीम ही 188 पर आल आउट हो गई और फिर बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम का हाल भी कुछ वैसा ही रहा जब टॉप ऑर्डर के 5 बैट्समैन केवल 83 रन तक लौट गए।
केएल राहुल ने उबारा टीम इंडिया को
केएल राहुल ने पहले कप्तान पाण्ड्या के साथ 44 रन की सांझेदारी की, उसके बाद जब कप्तान 25 रन बनाकर आउट हो गए तो रवींद्र जडेजा के साथ 108 रन की अविजित सांझेदारी की। इन दोनों ने संभलकर खेलते हुए टीम इंडिया को लक्ष्य तक पहुंचा दिया।जडेजा ने नाबाद 45 और राहुल ने 75 रन बनाए। दोनों के बीच 108 रन की सांझेदारी हुई।
केएल राहुल को उनकी शानदार बल्लेबाजी के लिए मैन ऑफ दी मैच से सम्मानित किया गया। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया की टीम मिशेल मार्श के शानदार 81 रन के बावजूद केवल 188 रन पर आल आउट हो गई थी। भारत की और से शमी और सिराज ने तीन तीन जबकि जडेजा ने 2 विकेट हासिल किए।

ढह गया भारत का टॉप ऑर्डर
केवल 189 रन के लक्ष्य का मुकाबला करने उतरी भारतीय टीम के कागजी शेर एक एक करके ढेर होते गए और एक समय टीम का स्कोर 39 रन था तो उसके 4 बल्लेबाज आराम फरमा रहे थे। टीम के लिए सबसे बड़ी निराशा रहे सूर्य यादव जो खाता भी नहीं खोल पाए। वहीं ईशान किशन ने मात्र 3 और कोहली ने 4 रन बनाए।
ऐसा रहा स्कोर कार्ड
ऑस्ट्रेलिया 188/10 35.4 ओवर
भारत 191/5 39.5 ओवर