भारत ऑस्ट्रेलिया का पहला वनडे आज, इस खिलाड़ी को नहीं मिलेगा मौका, जानिए प्लेइंग-11

अब से कुछ देर बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला मुंबई में शुरू हो जाएगा। आप इसे हॉटस्टार के साथ स्टार सपोर्टस और डीडी स्पोर्ट्स पर भी देख सकते हैं।

Sweta Singh
भारत ऑस्ट्रेलिया का पहला वनडे आज, इस खिलाड़ी को नहीं मिलेगा मौका, जानिए प्लेइंग-11
भारत ऑस्ट्रेलिया का पहला वनडे आज, इस खिलाड़ी को नहीं मिलेगा मौका, जानिए प्लेइंग-11

India Playing 11 vs Australia ODI: टेस्ट सीरीज जीतकर आसमान में उड़ रही टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला आज (17 मार्च) खेला जाएगा।

भारतीय समयनुसार ये मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में दोपहर 1।30 बजे से शुरू होगा। जैसा की आपको पता है पहले वनडे मैच में कप्तान रोहित शर्मा नहीं खेलेंगे। रोहित अपने निजी पारिवारिक कारणों से बाहर हैं। ऐसे में हार्दिक पंड्या टीम इंडिया की कप्तानी करते नजर आएंगे।

रोहित के साथ ही मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर और तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह भी चोट के कारण सीरीज के लिए टीम से बाहर हैं। ऐसे में कप्तान नए कप्तान पंड्या के लिए प्लेइंग 11 चुनने में काफी परेशानी हो सकती है। हालांकि ऐसा माना जा रहा है की अय्यर की जगह सूर्यकुमार यादव की जगह पक्की है।

सूर्या या रजत में से किसी एक को मिलेगा आज मौका

नियमित कप्तान रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में शुभमन गिल के साथ ईशान किशन को टीम की ओपनिंग में मौका मिलना लगभग तय है। जबकि सीरीज से बाहर चोटिल श्रेयस अय्यर की जगह मिडिल ऑर्डर संभालने की जिम्मेदारी पिछले कुछ समय से फार्म में चल रहे सूर्यकुमार यादव या रजत पाटीदार में से किसी एक को मिल सकती है।

कप्तान पंड्या पहले मैच में बतौर विकेटकीपर केएल राहुल को मौका देंगे ऐसा तय माना जा रहा है। हालांकि यदि केएल राहुल को बाहर बैठाया गया, तो ईशान किशन ही विकेटकीपिंग के लिए टीम के पास एकमात्र ऑप्शन हैं। अगर ये स्थिति बनती है तो सूर्यकुमार के साथ रजत पाटीदार भी एक साथ खेल सकेंगे।

देखना ये है की सूर्या अपनी जोरदार फार्म जारी रखते हैं या नहीं

पहले वनडे के लिए ये हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग-11

भारतीय टीम: शुभमन गिल, ईशान किशन (विकेटकीपर), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव/रजत पाटीदार, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (कप्तान), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल/वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी/उमरान मलिक।

ऑस्ट्रेलियाई टीम: डेविड वॉर्नर, ट्रेविस हेड, स्टीव स्मिथ (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, मिचेल मार्श/मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, मिचेल स्टार्क, एडम जाम्पा और नाथन एलिस।

भारत-ऑस्ट्रेलिया फुल स्क्वॉड इस प्रकार है-

भारतीय टीम: हार्दिक पंड्या (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, केएल राहुल, ईशान किशन (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, वॉ़शिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, जयदेव उनादकट।

ऑस्ट्रेलियाई टीम: स्टीव स्मिथ (कप्तान), डेविड वॉर्नर, ट्रेविस हेड, मार्नुस लाबुशेन, मिशेल मार्श, मार्कस स्टोइनिस, एलेक्स कैरी, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरन ग्रीन, जोश इंग्लिस, सीन एबॉट, एश्टन एगर, मिचेल स्टार्क, नाथन एलिस, एडम जम्पा।

Share this Article