Aus-Ind 4th Test: ख्वाजा दोहरे शतक से चुके लेकिन ऑस्ट्रेलिया का बड़ा स्कोर

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले दोनों टेस्ट को देखते हुए लग रहा था की टीम इंडिया इस बार कंगारुओं का सफाया करके ही दम लेगी, लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने जबरदस्त वापसी की है और लगता है सीरीज को बराबरी पर खत्म करने की और बढ़ रहे हैं।

Shekhar Gupta
Aus-Ind 4th Test: ख्वाजा दोहरे शतक से चुके लेकिन ऑस्ट्रेलिया का बड़ा स्कोर

India vs Australia: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए खेले जा रहे चौथे मैच के दूसरे दिन भारत ने ऑस्ट्रेलिया के 480 रन के जवाब में बिना कोई विकेट खोए 36 रन बना लिए हैं। पहले खेलते हुए उस्मान ख्वाजा ने ऑस्ट्रेलिया के लिए शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया और 442 गेंद का सामना करते हुए 180 रन बनाए।

ख्वाजा के अतिरिक्त कैमरन ग्रीन ने भी अपनी टीम के लिए 114 रन की पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया के निचले क्रम के बल्लेबाजों ने भी भारतीय गेंदबाजों को विकेट के लिए तरसाए रखा। नाथन लियोन और टॉड मरफी ने आठवें विकेट के लिए 82 रन जोड़ दिए।

ऑस्ट्रेलिया ने की जबरदस्त वापसी

पहली पारी में एक समय ऑस्ट्रेलिया अपने 4 विकेट 170 तक खो चुका था और उस समय ऐसा लगा था की पूरी टीम 300 से ऊपर का स्कोर नहीं बना पाएगी। लेकिन उसके बाद पाँचवे विकेट के लिए ग्रीन और ख्वाजा ने 208 रन जोड़े। ग्रीन ने ख्वाजा का बखूबी साथ दिया और 170 गेंदों का सामना करते हुए 114 रन बनाए।

आश्विन ने झटके 6 विकेट

वैसे तो ऑस्ट्रेलिया इस पारी में पूरी तरह हावी होकर खेला है पर फिर भी ऑस्ट्रेलिया की पारी के 10 में से 8 विकेट स्पिनर्स के नाम रहे हैं।

भारत की और से आश्विन ने सबसे अधिक 6 विकेट अपने नाम किए हैं जबकि शमी को 2 विकेट मिले हैं। जडेजा और अक्षर को 1-1 विकेट से संतोष करना पड़ा है। उमेश यादव ने पूरी तरह से टीम को निराश किया और 105 रन खर्चने के बाद भी कोई विकेट हासिल नहीं कर पाए।

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्मिथ की फार्म वापसी का अभी भी इंतजार है

हार से भारत हो सकता है वर्ल्ड टेस्ट चैम्पीयनशिप के फाइनल से बाहर

अगर भारत इस टेस्ट को हार जाता है तो उसके टेस्ट चैम्पीयनशिप के फाइनल में खेलने के चांस धूमिल हो सकते हैं। आपको बता दें की 7 जून से टेस्ट चैम्पीयनशिप का फाइनल लंदन ओवल में खेला जाना है जिसमे ऑस्ट्रेलियाई टीम पहले ही अपनी जगह पक्की कर चुकी है।

Share this Article