ये है आजतक IPL में सबसे महंगे बिके Sam Curran की गर्लफ्रेंड, देखने में लगती हैं बेबी डॉल

Sam Curran Girlfriend: साल 2023 के लिए हुई आईपीएल नीलामी ने इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर सैम कुरेन का घर पैसों से भर दिया है। वो अबतक के आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं पंजाब किंग्स (PBKS) फ्रेंचाइजी ने सैम को 18.50 करोड़ रुपये की बोली लगाकर खरीदा था।

Sweta Singh
ये है आजतक IPL में सबसे महंगे बिके Sam Curran की गर्लफ्रेंड, देखने में लगती हैं बेबी डॉल
ये है आजतक IPL में सबसे महंगे बिके Sam Curran की गर्लफ्रेंड, देखने में लगती हैं बेबी डॉल

24 साल के इंग्लिश खिलाड़ी सैम कुरेन अब आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे बिकने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के पूर्व ऑलराउंडर क्रिस मॉरिस का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्हें आईपीएल 2021 सीजन में राजस्थान रॉयल्स ने 16.25 करोड़ रुपये में खरीदा था।

सैम और टॉम दोनों भाई क्रिकेट खेलते हैं और दोनों आलराउंडर हैं लेकिन जो सफलता सैम को मिली है वो टॉम को नहीं मिली। हालांकि टॉम भी इंग्लैंड के लिए वनडे क्रिकेट और टी20 खेल चुके हैं। लेकिन सैम तीनों फार्मेट में अब टीम के अहम सदस्य हैं। सैम हालांकि अब 24 साल के हो चुके हैं लेकिन आज भी उनकी शक्ल किसी बच्चे जैसी ही है।

सैम क्यूरन जब मैदान से दूर होते हैं तो वो एक शांत जीवन जीते हैं। बता दें कि इस इंग्लिश क्रिकेटर की एक बेहद खूबसूरत गर्लफ्रेंड भी है जिसका नाम इसाबेला साइमंड्स विलमॉट (Isabella Symonds Willmott) है। इसाबेला भी 24 की हैं और सैम की तरह लंदन की रहने वाली हैं।

सैम और इसाबेला अपनी फ्रांस यात्रा के दौरान

सैम करन को कई बार अपनी गर्लफ्रेंड इसाबेला के साथ देखा गया है। आईपीएल 2019 सीजन के दौरान भी सैम करन और इसाबेला साथ रहे थे। इसाबेला को उस दौरान सैम को स्टेडियम में चीयर करते देखा गया था। इसाबेला एक सोशल मीडिया सेंसेशन हैं। हालांकि अभी उनका इंस्टाग्राम अकाउंट किसी वजह से अवैलबल नहीं दिखा रहा है, लेकिन उनके लाखों फैंस हैं इस सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर।

इंग्लैंड के स्टार आलराउंडर सैम क्यूरन और उनकी प्रेमिका इसाबेला को यात्रा करना बहुत पसंद है। ये दोनों अपने प्यार का इजहार करने से कभी नहीं कतराते हैं। यही वजह भी थी कि सैम करन ने इसाबेला को आईपीएल 2019 सीजन के दौरान अपने साथ रखा था।

हालांकि अभी तक इस बात का खुलासा नहीं हुआ है कि सैम कुरेन और इसाबेला की पहली मुलाकात कहां हुई थी। इसाबेला के साथ सैम कुरेन ने खुद कई तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। दोनों बीच-बीच में वेकेशन पर जाते रहते हैं। इसाबेला देखने में किसी हॉलीवूड की हीरोइन से भी सुंदर लगती हैं।

Share this Article