IND vs AUS Visakhapatnam ODI : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए दूसरे मैच को ऑस्ट्रेलिया ने बेहद आसानी से जीत लिया है। ऑस्ट्रेलिया के दोनों सलामी बल्लेबाजों ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और टीम इंडिया को किनारे लगा दिया। गौरतलब है की भारतीय टीम पहले खेलकर केवल 117 रन ही बना सकी थी। भारत के ओवररेटेड बल्लेबाज कागजी शेर साबित हुए और आसानी से घुटने टेकते चले गए।
खराब रही टीम इंडिया की शुरुआत
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाई गई टीम इंडिया ने पहले ओवर से ही हथियार डालने शुरू कर दिए जब केवल तीसरी गेंद पर ही शुभमन गिल आउट हो गए। गिल ने खाता भी नहीं खोला था। उसके बाद विराट कोहली ने जरूर 31 रन की एक संक्षिप्त सी पारी खेली। दो विकेट गिरने के पश्चात खेलने आए इस साल सबसे ज्यादा चर्चा में रहे सूर्यकुमार यादव जो लगातार दूसरे मैच में जीरो पर आउट हो गए।
सूर्यकुमार को लगातार दूसरे मैच में स्टार्क ने एलबीडब्ल्यू आउट किया। अक्षर पटेल ने बल्ले के साथ फिर एकबार अपनी उपयोगिता साबित की और 20 रन बनाकर अंत तक नाबाद रहे। अंत में भारतीय टीम केवल 117 रन बना सकी और 26 ओवर में ही सारी टीम वापस लौट गई। स्टार्क ने भारतीय पारी के 5 विकेट झटके, उनके अलावा सीन अबोट ने भी 3 भारतीय खिलाड़ियों का शिकार किया।

गेंदबाज भी रहे बुरी तरह नाकाम
टीम इंडिया द्वारा दिए गए 118 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया के दोनों ही बल्लेबाजों ने आते ही भारतीय गेंदबाजों की रेल बना डाली। एक भी भारतीय गेंदबाज उनपर नकेल कसने में नाकाम रहा। ट्रेविस हेड और मिशेल मार्श ने किसी भी बॉलर पर रहम नहीं दिखाया और ऑस्ट्रेलिया ने बिना कोई विकेट खोए ही ये मैच अपने नाम कर लिया।
ऑस्ट्रेलिया बल्लेबाजों की तेजी का आप इससे अंदाजा लगा लीजिए की मैच जीतने के लिए केवल 11 ओवर का इस्तेमाल किया। मार्श ने 36 गेंद में शानदार 66 रन बनाए, उन्होंने अपनी पारी में 6 शानदार चौके और 6 गगनचुंबी छक्के जड़े। वहीं दूसरी और ट्रेविस हेड ने भी खुलकर हाथ दिखाए और 51 रन बनाए, उन्होंने अपनी पारी में 10 शानदार चौके जड़े। शानदार गेंदबाजी के लिए मिशेल स्टार्क को मैन ऑफ दी मैच का अवॉर्ड दिया गया।
ये रहा स्कोरकार्ड
IND 117/10 (26 ओवर)
Aus 121/0 ( 11 ओवर)