खत्म हुआ 1204 दिनों का इंतजार, विराट कोहली ने आखिरकार टेस्ट में जड़ दिया 28वां शतक

3 साल बाद टीम इंडिया के स्टार खिलाड़ी विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में अपने शतक के सूखे को खत्म कर दिया है। अहमदाबाद में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2023 के चौथे और अंतिम मुकाबले में कोहली ने दमदार शतक जड़ा।

Gaurav Sonavane

Virat Kohli 28th Test Century: अहमदाबाद में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2023 के चौथे और अंतिम मुकाबले में विराट कोहली ने शतक जड़ रेड बॉल क्रिकेट में भी अपनी सेंचुरी के सूखे को खत्म कर दिया है। क्रिकेट के सबसे लंबे फॉर्मेट में कोहली के बल्ले से 1206 दिन बाद शतक निकला। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अपनी आखिरी सेंचुरी बांग्लादेश के खिलाफ 22 नवंबर 2019 को लगाई थी। कोहली ने टेस्ट करियर का 28वां शतक 241 गेंदों में पूरा किया और इस दौरान उन्होंने मात्र 5 चौके ही लगाए। यह उनके इंटरनेशनल करियर का कुल 75वां शतक है।

विराट कोहली ने तोड़ा सचिन तेंदुलकर का वर्ल्ड रिकॉर्ड

विराट कोहली के टेस्ट करियर का यह 75वां शतक है और उन्होंने इस मुकाम तक सबसे तेज पहुंचने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। कोहली से पहले यह रिकॉर्ड क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर के नाम था। सचिन ने 566 पारियों में 75 शतक पूरे किए थे, वहीं कोहली ने यह कारनामा 552 पारियों में पूरा कर दिखाया।

विराट कोहली ने अपने इस शतक का जश्न बेहद ही शांत स्वभाव से मनाया। उन्होंने 100 रन बनाने के बाद पुराने अंदाज में अपने गले से अंगूठी निकालते हुए चूमा और अपने शतक को पत्नी अनुष्या शर्मा को डेडिकेट किया।

काफी धैर्य के साथ बल्लेबाजी करते हुए दिखाई दिए विराट कोहली

चौथे टेस्ट में विराट कोहली काफी धैर्य के साथ बल्लेबाजी करते हुए दिखाई दिए। मैच के तीसरे दिन के अंत तक कोहली ने 59 रन बनाए थे। चौथे दिन के पहले सेशन में स्टीव स्मिथ ने कोहली के खिलाफ कई रणनीति बनाई मगर कोहली के धैर्य के सामने सब फीकी नजर आई। कोहली के बल्ले से पहले सेशन में मात्र 29 रन निकले थे जिसके लिए उन्होंने 92 गेंदों का सामना किया था।

कोहली का यह टेस्ट क्रिकेट में बॉल के हिसाब से दूसरा सबसे धीमा शतक है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने यह शतक 241 गेंदों पर बनाया। वहीं उनके करियर का सबसे धीमा शतक 2012 में इंग्लैंड के खिलाफ नागपुर में आया था जब किंग कोहली ने 289 गेंदों का सामना किया था।

गेंदों के हिसाब से टेस्ट क्रिकेट में कोहली का सबसे धीमा शतक

  • 289 बनाम इंग्लैंड नागपुर 2012
  • 241 बनाम ऑस्ट्रेलिया अहमदाबाद 2023
  • 214 बनाम ऑस्ट्रेलिया पर्थ 2018
  • 199 बनाम ऑस्ट्रेलिया एडिलेड 2012
  • 199 बनाम ऑस्ट्रेलिया चेन्नई 2013

वहीं कोहली का यह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंटरनेशनल क्रिकेट में 16वां शतक है और वह एक टीम के खिलाफ सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले बल्लेबाजों की सूची में चौथे पायदान पर पहुंच गए हैं। बता दें, सचिन तेंदुलकर के नाम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे अधिक 20 शतक जड़ने का रिकॉर्ड है।

Virat Kohli ने जड़ा इंटरनेशनल करियर का 75वां शतक

दरअसल, टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने अहमदाबाद टेस्ट के चौथे दिन के खेल में एक शानदार शतक जड़ा। यह शतक उनके टेस्ट क्रिकेट करियर का 28वां शतक रहा। किंग कोहली ने 3 साल बाद अपने टेस्ट में शतक के सूखे को खत्म कर दिया है। कोहली ने रवींद्र जडेजा के आउट होने के बाद केएस भरत के साथ अर्धशतकीय साझेदारी की। लंच ब्रेक से पहले दोनों ने बल्ले से अहम योगदान दिया।

एक टीम के खिलाफ सर्वाधिक टेस्ट शतक जड़ने वाले बल्लेबाज

  • 20 सचिन तेंदुलकर बनाम ऑस्ट्रेलिया
  • 19 डॉन ब्रैडमैन बनाम इंग्लैंड
  • 17 सचिन तेंदुलकर बनाम एसएल
  • 16 विराट कोहली बनाम ऑस्ट्रेलिया
  • 16 विराट कोहली बनाम श्रीलंका

कोहली एक्टिव प्लेयर्स में सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाजों की सूची में काफी आगे निकल चुके हैं। दूसरे नंबर पर जो रूट 45 शतक के साथ मौजूद हैं। कोहली अब उनसे 30 शतक आगे हैं।

तीन साल से टेस्ट में बल्ला शांत

पिछले तीन सालों से टेस्ट में विराट कोहली का बल्ला पूरी तरह शांत था। उन्होंने 2020 में 19.33 की औसत से 116, 20201 में 28.21 की औसत से 536 और 2022 में 26.5 की औसत से 265 रन बनाए थे। पिछली 15 पारियों में वह अर्धशतक भी नहीं लगा पाए थे। इस साल की शुरुआत में विराट के लिए अच्छी नहीं थी। बॉर्डर गावस्कर सीरीज के पहले तीन मुकाबले में विराट ने 111 रन बनाए थे। सीरीज में डेब्यू कर रहे टॉड मर्फी ने उन्हें परेशान भी किया था।

सक्रिय खिलाड़ियों में सर्वाधिक अंतरराष्ट्रीय शतक:

  • विराट कोहली – 75
  • जो रूट – 45
  • डेविड वॉर्नर – 45
  • रोहित शर्मा – 43
  • स्टीव स्मिथ – 42

कोहली का यह टेस्ट क्रिकेट में सबसे लंबा शतक का सूखा है। 27वें शतक के बाद उन्होंने 28वां शतक बनाने के लिए कुल 41 पारियां ली। इससे पहले 11वें से 12वें शतक के बीच उन्होंने 11 पारियां ली थी। कोहली ने जरूर इस शतक के साथ राहत की सांस ली होगी।

मौजूदा बॉडर-गावस्कर सीरीज में अब तक कोहली का प्रदर्शन

बता दें कि विराट कोहली भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज के शुरुआती टेस्ट मैचों में फ्लॉप नजर आए। पहले टेस्ट मैच की दोनों पारियों में कोहली ने 12 रन बनाए थे। इसके बाद दिल्ली टेस्ट की दोनों पारियों में कोहली ने कुल 64 रनों की पारी खेली। वहीं, इंदौर टेस्ट में विराट के बल्ले से दोनों पारियों में 22 और 12 रन निकले, लेकिन अहमदाबाद टेस्ट मैच में उन्होंने अपने टेस्ट में शतक के सूखे को खत्म कर लिया।

Share this Article