Vande Bharat Train: दो राज्यों को केंद्र का तोहफा, 10 नवंबर को देश को मिलेगी 5वीं वंदे भारत ट्रेन

Vande Bharat Train Launching: देश को जल्द ही पांचवीं वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का तोहफा मिलने जा रहा है. ये नई ट्रेन यानि देश की कुल 5वीं रैलगाड़ी जिस रूट पर चलेगी उसका भी नाम जान लीजिए.
वंदे भारत सीरीज की ये ट्रेन चेन्नई-बेंगलुरू-मैसुर रूट पर चलेगी. इस नई ट्रेन को 10 नवंबर 2022 को लॉन्च किया जाएगा. आपको हम ये भी बता दें कि इससे पहले 13 अक्टूबर को पीएम मोदी ने देश को चौथी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात दी थी.
प्रधानमंत्री मोदी ने लॉन्च की थी चौथी वंदे भारत एक्सप्रेस
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिमाचल प्रदेश के ऊना रेलवे स्टेशन से चौथी वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई थी. ये वंदे भारत ट्रेन हिमाचल प्रदेश के अंब-अंदौरा से नई दिल्ली के बीच चलेगी.
हालांकि ये भी जान लीजिए की आम लोगों के लिए अभी इसकी शुरुआत नहीं हुई है. मोदी द्वारा शुरू की गई इस चौथी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को 19 अक्टूबर से आम लोगों के लिए शुरू किया जाएगा.

पीएम मोदी ने बताईं थी ट्रेन की खूबियां
पीएम मोदी ने ट्रेन को जिस समय हरी झड़ी दिखाई थी उसी समय कुछ देर बाद उन्होंने अहमदाबाद में लोगों को संबोधित किया था और ट्रेन की खूब तारीफ भी की थी.
इस दौरान पीएम मोदी ने कहा था कि वंदे भारत ट्रेन के अंदर हवाई प्लेन के मुकाबले 100 गुनी कम आवाज है. मोदी ने कहा जो लोग प्लेन से यात्रा करते हैं वो एक बार इस चीज का अनुभव लेने के बाद इसी ट्रेन से यात्रा करना चाहेंगे.
पीएम मोदी ने कहा कि मैंने गांधीनगर-मुंबई वंदे भारत एक्सप्रेस के तेज रफ्तार सफर का खुद अनुभव किया है. उन्होंने कहा ये सफर था तो कुछ मिनटों का ही, लेकिन मेरे लिए बहुत गौरव से भरे क्षण थे.
बहुत सारी सुविधाओं से लैस है वंदे भारत ट्रेन
आपको बता दें, वंदे भारत ट्रेन अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है. इनमें जीपीएस आधारित सूचना सिस्टम, सीसीटीवी कैमरे, वैक्यूम आधारित बायो टॉयलेट, ऑटोमैटिक स्लाइडिंग डोर समेत तमाम तरह की सुविधाएं हैं.
इन नई खूबियों से लैस नेक्स्ट जनरेशन वाली वंदे भारत 2.0 ट्रेन में कवच (ट्रेन कोलिजन अवॉइडेंस सिस्टम) की सुविधा है. इसके तहत हर कोच में चार इमरजेंसी विंडो जोड़े जाने से और अधिक सुरक्षा मिलेगी.