Smart Tiffin: आवाज लगाने पर फटाफट गर्म हो जाएगा खाना, इतने सस्ते में मिल रहा है ये स्मार्ट टिफिन

Smart Electric Tiffin: बाजार में आजकल बहुत कुछ स्मार्ट डिवाइस देखने के लिए आपको मिल जाएँगी. कभी स्मार्टवाच तो कभी स्मार्ट लाइट बाजार में देखने के लिए मिल रही है. ऐसे में ही आपका अब स्मार्ट लंच बॉक्स बाजार में धूम मचाने के लिए आ गया है.
इस आर्टिकल में आपको एक खास टिफिन के बारे में बता रहे हैं. ये आपके बोलने मात्र से खाने को गर्म कर देता है. जी हाँ, हम बात कर रहे हैं मिल्टन (Milton) के स्मार्ट इलेक्ट्रिक ऐप इनेबल्ड टिफिन (Smart Electric App Enabled Tiffin) के बारे में.
ये स्मार्ट इलेक्ट्रिक टिफिन ऐप सपोर्ट के साथ भी आता है. इस स्मार्ट टिफ़िन को WiFi से भी कनेक्ट किया जा सकता है. आप ऐप को अपने स्मार्टफोन पर डाउनलोड कर इसको कंट्रोल कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें –
- Web Series: इन वेब सीरिज को देखने से पहले अच्छी तरह से कर लें दरवाजा बंद, बोल्डनेस की सभी हदें करती हैं पार…
- Web Series: फैमिली के साथ कतई ना देखें ये बोल्डनेस वेब सीरीज, निकाल देगी आपका पानी…
- Wedding Video: अमेरिकी दुल्हन ने लाल रंग का लहंगा पहन घरवालों के उड़ाए होश, ऐसे मारी दमदार एंट्री…
इस स्मार्ट टिफ़िन को WiFi से कनेक्ट रहना जरूरी
इस कंपनी का दावा है कि ये पहला टिफिन है जो आपके खाने को स्मार्टफोन ऐप से कमांड देने पर आपको खाना गर्म कर देता है. इसके लिए स्मार्ट टिफिन का WiFi से कनेक्ट रहना जरूरी है. इसके बाद आप इसे कमांड दे सकते हैं. आप इस पर हीटिंग टाइम को शेड्यूल भी कर सकते हैं.
साथ ही कंपनी ने बताया है कि इसमें एक और स्मार्ट फीचर दिया गया है. इससे ये लोकेशन की जानकारी से खाने को आपके आने से 30 मिनट पहले ही खाने को गर्म कर देता है. खाने को गर्म करने के लिए इसमें इन-बिल्ट थर्मोस्टेट दिया गया है. ओवरहिटिंग से बचने के लिए इसमें ऑटोमैटिकली टर्न ऑफ का भी ऑप्शन मोजूद है.

आपको इस फीचर के लिए जियोटैग का प्रयोग करना होगा. कंपनी के जानकारी के अनुसार, ये स्मार्ट टिफिन Alexa और Google Assistant को भी सपोर्ट करता है. ये आपके खाने को मोबाइल ऐप के जरिए गर्म करने की भी सुविधा प्रदान करता है.
Smart Electric Tiffin की कीमत और ऑफर्स
Smart Electric Tiffin के कीमत की बात करें तो इसको 3,310 रुपये में ऐमेजॉन पर लिस्ट किया गया है. लेकिन, 40 परसेंट के ऑफर के साथ आप इसे मात्र 1,999 रुपये में खरीद सकते हैं.