सस्ते iPhone के चक्कर में लगा 29 लाख का झटका, इस तरह चला ठगी का पूरा खेल…

iPhone Discount Offer: कई लोग सस्ते आईफोन की तलाश में रहते हैं, लेकिन कई बार यूजर्स के लिए यह सर्च महंगी पड़ जाती है। ऐसा ही कुछ दिल्ली में रहने वाले एक शख्स के साथ हुआ, जिससे करीब 29 लाख रुपए की ठगी कर ली गई। ठगी के इस खेल की शुरुआत एक इंस्टाग्राम पेज से हुई। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला।

Sanjana Ray
सस्ते iPhone के चक्कर में लगा 29 लाख का झटका, इस तरह चला ठगी का पूरा खेल...
सस्ते iPhone के चक्कर में लगा 29 लाख का झटका, इस तरह चला ठगी का पूरा खेल...

आज के जमाने में कम पैसे में iPhone कौन है जो खरीदना नहीं चाहेगा? इंस्टाग्राम, फेसबुक और भी कई ऐसे अन्य ऐप्प है जिस पर आपको अपनी तरफ लुभाने वाली कई ऐसी वीडियो दिखाएंगे जिसमें आपको आधे से भी कम रेट में iphone लेने का चांस दिया जाएगा.
हर रोज ना जाने कितने लोग इन ऑफर्स के लालच में आ जाते है. अभी हाल ही में ऐसा ही एक मामला दिल्ली में सामने आया है, दिल्ली में एक व्यक्ति को सस्ते iphone का लालच पड़ गया काफी महंगा.

पुलिस के मुताबिक उस इंसान के साथ सस्ते आईफोन के चक्कर में 29 लाख रुपये कि धोखाधड़ी हुई है. व्यक्ति ने बताया कि इंस्टाग्राम (instagraam)ऐप्प के जरिए उसके साथ ये धोखाधड़ी हुई है.

पुलिस ने छानबीन करने के बाद इस इस कैस को फ्रॉड होने के मामले में दर्ज कर लिया है.अब पुलिस ने आगे कि कारवाई शुरू कर दी है. iphone खरीदने वाले व्यक्ति का नाम विकास कटियार (vikash katiyar)है। जो घिटोरनी, दिल्ली के रहने वाले हैं.

इस तरह चला ठगी का खेल
दरअसल, पीड़ित ने इंस्टाग्राम पर एक पेज देखा था, जिस पर iPhone काफी डिस्काउंट पर मिल रहे थे. विकास ने उनमें से एक फोन खरीदना चाहा और उसके साथ ये धोखाधड़ी हुई है. हालांकि, फोन खरीदने से पहले विकास ने जांच पड़ताल की थी, लेकिन वो पर्याप्त नहीं थी.

पुलिस में की गई शिकायत के मुकाबिक, ‘पेज की जांच करने के बाद विकास ने कुछ पुराने खरीदार से संपर्क किया भी किया था, जिन्होंने बताया था कि पेज सही है. उन्हें अच्छी कंडीशन में आईफोन मिले हैं. इसके बाद कटियार ने 6 फरवरी 2023 को पेज पर दिए नए नंबर पर संपर्क किया था.’

रिपोर्ट की मानें तो, कथित आईफोन सेलर्स ने कटियार से 30 परसेंट एडवांस मांगा था, जो 28 हजार रुपये था. इसके बाद उसकी टीम से किसी ने एक अन्य नंबर से संपर्क किया और कस्टम व टैक्स संबंधी दिक्कतों को लेकर कुछ और पैसों की डिमांड की.

पीड़ित ने बताया कि उसने अलग-अलग मौकों पर 28,69,850 रुपये ट्रांसफर किए. उन्हें लगा था कि फोन के साथ ये पैसे भी वापस मिल जाएंगे. विकास ने बताया कि वे लोग अभी भी पैसे मांग रहे हैं, जिसके बाद फोन और रिफंड दोनों मिल जाएगा. दिल्ली पुलिस ने इस मामले में FIR दर्ज कर ली है और जांच शुरू कर दी है.

इन बातों का रखें विशेष ध्यान
इस तरह की ठगी का शिकार कोई भी हो सकता है. ऐसे मामलों में बचने का एक मात्र तरीका सावधानी है. इंस्टाग्राम हो या कोई दूसरा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म, इन पर आपको कई आकर्षक ऑफर्स मिलते हैं.

ऐसा नहीं है कि सभी ऑफर्स फर्जी होते हैं. बहुत से ऑफर सही होते हैं, लेकिन आपको इसकी क्रेडिबिलिटी चेक करनी होगी. वर्ना आपके साथ भी धोखा हो सकता है.

अगर आप एक सस्ता आईफोन या कोई दूसरा ही प्रोडक्ट खरीदना चाहते हैं, तो सबसे पहले ये ध्यान दें कि ऑफर कौन दे रहा. हमारी सलाह यही है कि आपको अपने पैसे किसी ऑथराइज्ड शॉप या प्लेटफॉर्म पर खर्च करने चाहिए, जहां आपका डेटा सुरक्षित रहे.

किसी नए मार्केट प्लेस पर एडवांस पैसे ट्रांसफर करने से बचे. किसी भी प्रोडक्ट को खरीदने से पहले उस प्लेटफॉर्म की रिटर्न पॉलिसी जरूर पढ़ लें. ऑनलाइन ठगी से बचने का सबसे अच्छा तरीका खुद को जागरूक और सावधान रखना है.

सस्ते iPhone के चक्कर में लगा 29 लाख का झटका
Share this Article