नई दिल्ली: कपड़े हाथ से धुले या वाशिंग मशीन से, पानी, डिटर्जेंट पाउडर और डिटर्जेंट सोप की जरूरत पड़ती है। इनके बिना कपड़ों की सफाई नहीं की जा सकती है। खासतौर कपड़ों की धुलाई में पानी की ज्यादा जरूरत होती है।  वहीं डिटर्जेंट के नाम केमिकल का ज्यादा इस्तेमाल हो रहा है। ऐसे में एक देशी कंपनी ने इसका बढ़िया तोड़ निकाला है। दरअसल इस कंपनी ने एक प्रोडक्ट लॉन्च किया, जो बिना पानी और डिटर्जेंट के कपड़ों की धुलाई करता है।

इसे भी पढ़ें- Jio का गजब रिचार्ज प्लान, 91 रुपये में 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग और डेटा समेत कई सुविधाएं

बता दें कि इस कंपनी ने 80 Wash नाम की वाशिंग बनाई है, जो सिर्फ 80 सेकेंड में कपड़ों की धुलाई करती है। कपड़े धोने में सिर्फ एक कप पानी खर्च करना होगा।

पानी और डिटर्जेंट की समस्या का होगा समाधान

80 Wash की मशीन में पानी ही नहीं बल्कि डिटर्जेंट का इस्तेमाल भी नहीं होगा। स्टार्टअप की शुरुआत रूबल गुप्ता, नितिन कुमार सलूजा और विरेंद्र सिंह ने की है। कंपनी का दावा है कि यह मशीन सिर्फ 80 सेकेंड में कपड़े साफ करती है। हालांकि दाग और कपड़ों की संख्या के अनुसार, समय बढ़ सकता है।

किस तरह काम करती है यह वाशिंग मशीन?

कंपनी द्वारा दी गई जानकारी मशीन में मेटल कंपोनेंट और PPE किट्स को भी साफ किया जा सकता है। वैसे लोगों सोच में पड़ गए होंगे कि आखिर मशीन ये सब काम कैसे कर लेती है।

कंपनी ने इस प्रोडक्ट में ISP स्टीम टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया है। इस टेक्नोलॉजी की मदद से मशीन कपड़ों में मौजूद बैक्टेरियो को लो फ्रिक्वेंसी रेडियो फ्रिक्वेंसी पर बेस्ड माइक्रोवेव की मदद से खत्म करती है।

इसे भी पढ़ें- इस सावन आग लगा देगा iQOO का ये धांसू स्मार्टफोन, किलर लुक और फीचर्स के साथ जल्द ही दिखेगा आपको

कपड़े से दाग हटाने के लिए रूम टेम्परेचर और ड्राई स्टीम जनरेटर का उपयोग किया जाता है। कंपनी की जानकारी के अनुसार, सिंगल साइकिल में 80 सेकेंड में 5 कपड़े धोने में करीब एक कप पनि खर्च होता है। यह कैपेसिटी 7 से 8 Kg वाले मॉडल्स की है। इसका 70-80 Kg वाला मॉडल भी आता है। इसमें 5 से 6 ग्लास पानी खर्च होता है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *