नई दिल्ली: AI Robots Fear: ऐसी बहुत सी फ़िल्में आ चुकी हैं, जिनमें रोबोट आदि के बारे में काफी कुछ दिखाया गया है। जैसे कि आपने टर्मिनेटर नाम की हॉलीवुड फिल्म देखी होगी, जो आज 10 सालों पहले बनी थी। इसमें फिल्म में AI तकनीक से जुड़े रोबोट्स दिखाए गए थे। ये रोबोट्स इंसानों की तरह सोच समझ सकते हैं और बल्कि तुरंत फैसला ले सकते हैं। इन रोबोट्स को पूरी दुनिया और मानव के लिए खतरनाक बताया गया है। इसमें दिखाया गया कि कैसे रोबोट्स दुनिया कब्ज़ा कर लेते हैं। ये फिल्म दशकों पहले आई थी और कल्पना पर आधारित थी। लेकिन अब ये सच होता नजर आ रहा है। अब AI तकनीक के साथ ये  रोबोट्स बनाएं जा रहे हैं। यही नहीं टर्मिनेटर फिल्म की तरह ही इन्हें खतरे की तरह देखा जा रहा है।

इसे भी पढ़ें- महज 2 महीने बाद राज करने आ रहा है iPhone 15, यहां देख लीजिए कीमत, फीचर्स और सारी जानकारी

AI तकनीक है सबसे खतरनाक?

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI)  की तकनीक है, जो रूट्स को खुद का दिमाग देती है। वैसे ये तकनीक आपके काफी काम आ सकती है, लेकिन इसका गलत इस्तेमाल काफी बड़े नुकसान भी कर सकता है। हालांकि अभी कुछ खास सामने नहीं आया है, लेकिन ऐसे होने संभावना तो जरूर है। वैसे इसे खतरनाक मानने की वजह भी है। दरअसल यह खुद सोच समझ सकती है या उन्हें किसी भी सीमा तक जान सकती है। वहीं ये और भी खतरनाक हो सकती है, क्योंकि इसे जल्द ही किसी इंसान की तरह हाथ पैर मिलने वाले है।

इसे भी पढ़ें- Xiaomi अब फोन के साथ लाएगा पहली Electric Car, चुपके से लीक कर दी गई तस्वीर, देखें

AI Robots से क्यों है डरने की जरूरत

AI Robots से डरने की जरूरत इसलिए है, क्योंकि ये एक मशीन है और ये सोच समझ सकती है। यही नहीं ये लगातार सीख सकता है। मान लीजिए कोई इनका इस्तेमाल विनाश के लिए कर लेता है तो ये AI रोबोट्स मानव सभ्यता के लिए खतरनाक साबित हो सकते हैं। ये खुद जान सकते है कि क्या करना है और इंसानों की तुलना में कम समय में सीख सकते हैं। यही वजह है कि इन्हें धरती के खतरनाक बताया जा रहा है। हालांकि आगे चलकर AI कानून आ सकता है और इन्हें कंट्रोल किया जा सकेगा।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *