नई दिल्ली: मार्केट में कई सारी टेलीकॉम कंपनियां मौजूद हैं, जिनमें जियो (Jio), एयरटेल (Airtel) और वीआई (VI) प्रमुख हैं। सभी कंपनियां अपने ग्राहकों के लिए अलग-अलग तरह के रिचार्ज प्लान लाती रहती हैं। वैसे लोग मंथली प्लान को अहमियत देते हैं। वहीं तीमाही, छमाही और सालाना वैधता वाले प्लान ज्यादा सस्ते होते हैं। इनमें कम कीमत में ज्यादा वैधता मिलती है। ऐसा ही एक 719 रुपये वाला प्लान है। साथ ही ज्यादा डेटा और कॉलिंग की सुविधा मिलती है।
इसे भी पढ़ें- आ रहा है Vivo का धांसू स्मार्टफोन, लुक में iPhone को टक्कर, मिलेगी धांसू कैमरा क्वॉलिटी और बैटरी
Airtel 719 रुपये वाला प्लान
इस प्लान की वैधता 84 दिनों की है। इसमें 1.5GB डेटा रोजाना दिया जाता है। साथ ही अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 SMS प्रतिदिन सुविधा मिलती है। इसके आलावा अनलिमिटेड 5G डेटा मिलता है। इस प्लान में Xstream ऐप, फ्री हैलो ट्यून और Wynk म्यूजिक का फ्री सब्सक्रिप्शन भी दिया जाता है। साथ ही ऐप एक्सक्लूसिव 2GB डेटा फ्री कूपन दिया जाता है।
इसे भी पढ़ें- Nokia ने लॉन्च किया सस्ता और धांसू स्मार्टफोन, कीमत 7000 रुपये से कम, फीचर्स कमाल
ये प्लान क्यों है बेस्ट
Airtel का 719 रुपये वाला प्लान को देखें तो मंथली 240 रुपये खर्चा आता है। अब इस प्लान की तुलना 265 रुपये वाले से प्लान से करें तो इसमें 1GB डेटा दिया जाता है। वहीं 719 रुपये वाले प्लान में मंथली खर्चा 240 रुपये आता है और इसमें 14GB डेटा ज्यादा मिलता है। इसके साथ ही 45 रुपये की बचत होती है।