नई दिल्ली: Google Photos Update: गूगल फोटोज (Google Photos) एक ऐसा ऐप है, जहां पर आपकी सारी फोटोज स्टोर रहती हैं। आपको कोई भी फोटो देखनी हो तो आप गूगल फोटोज में देख सकते हैं। यही नहीं गूगल फोटोज में कई तरह की सुविधाएं भी दी जाती हैं। जैसे- ये चेहरे के आधार पर आपकी फोटोज को आइडेंटिफाई कर लेता है। दरअसल यह आपके चेहरे को देखकर आपकी मिलती-जुलती फोटोज को एक फोल्डर में रख लेता है। हालांकि आपका चेहरा साफ दिखाई देना चाहिए। जब ऐसा होगा तभी ये आपकी फोटोज को अलग-अलग फोल्डर में रखता है। वहीं जानकारी निकलकर सामने आ रही है कि एक कमाल का अपडेट आने वाला है, जिसमें ये बैकसाइड दिख रही फोटोज को अपडेट कर लेगा और फोल्डर में अलग-अलग कर देगा।

इसे भी पढ़ें- Sunita Baby के कमरतोड़ डांस ने Sapna Choudhary को दिया मात, हिलाया ऐसा बदन की झूम उठी महफिल,खूब बरसे नोट

क्या है ये अपडेट?

आपको बता दें कि एंड्रॉइड अथॉरिटी को एक रिस्पॉन्स दिया गया, जिसके मुताबिक कंपनी अपनी सुविधाओं को बेहतर बनाने पर काम कर रही है। इसमें यूजर्स को अपनी फोटोज को बेहतर तरीके से एडस्ट करने की सुविधा मिलेगी। कंपनी ने जानकारी दी कि, अब ऐप बैकसाइड से ली गई फोटोज को भी  आइडेंटिफाई कर लेगा और उन्हें व्यक्ति के हिसाब से अलग-अलग फोल्डर में रख देगा। फोटोज ऐप इसके लिए क्लोथिंग और दूसरे विजुअल एलिमेंट की मदद लेगा और इस तरह की सभी फोटोज को आइडेंटिफाई कर लेगा जो उसी टाइम फ्रेम के आस पास व्यक्ति ने ली हैं।

El Khoury ने एक लेख में बताया कि, गूगल की तरफ से नए अपडेट की तस्वीरें भी शेयर की गईं हैं, जिसमें उनके पति की बैकसाइड से ली गई फोटोज को गूगल ने अब एक ही फोल्डर में लोकेट करने लगा है यानी रखने लगा है, जिससे पता चलता है कि कंपनी जल्द ही नया फीचर रोलआउट करेगी।

इसे भी पढ़ें- Urfi Javed के कपड़ो पर एक बार फिर बवाल, बिना ब्रा के पहना ऐसा रिवीलिंग ड्रेस की यूजर्स ने किया जमकर ट्रोल, दिखा ये अंग

क्या ऐसी सारी फोटोज को कर लेगा आइडेंटिफाई?

El Khoury के अनुसार, गूगल फोटोज ने अभी तो 70 से 80 फीसदी ऐसी सभी फोटोज को आइडेंटिफाई कर लिया है जो बैकसाइड से ली गई थी। कुछ फोटोज को ये लोकेट नहीं कर पाता है, जैसे कि जिन फोटोज के विजुअल्स साफ नहीं होते हैं। खासतौर जिनके क्लोजअप को समझने में दिक्कत आ रही है। हालांकि कंपनी इसे आने वाले समय और बेहतर करने पर काम करेगी।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *