नई दिल्ली: गर्मियों का मौसम आ गया है और अब इतनी ज्यादा गर्मी होने लगी है कि लोग एसी का ही इस्तेमाल करते हैं। पर एक बात यह भी है कि सभी लोग एसी (AC) का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं, क्योंकि एक तो यह महंगी आती है और दूसरी बिजली की खपत ज्यादा करती है। हालांकि हम आपको एक ऐसे एयर कूलर (Air Cooler) कूलर के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपकी सारी समस्याओं को खत्म कर देगा। यह एक तरह का मिनी एसी (Mini AC) है, जो चिल्ड हवा देता है और बिजली की खपत कम करता है।
इसे भी पढ़ें- Yamaha के इस तगड़े स्कूटर ने किया Activa का खेल खत्म, कार जैसे फीचर्स मिलेंगे मात्र 70000 में
Foxy Air Cooler
यह एयर कूलर (Air Cooler) 3 इन 1 फंक्शन के साथ आता है। आप इसे रेफ्रिजरेशन, हुमिडिफिकेशन और एयर प्यूरिफिकेशन की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके टैंक में 3 /4th पानी डाल सकते हैं। यह इतना शानदार है कि आपको बस इसे चलना है और ठंडी हवा का मजा लेना है।
इसमें 3 स्पीड विंड स्पीड मोड मिलते हैं। इसे आप आसानी से हाई, मीडियम और लो पर इसे सेट कर सकते हैं। आप इसे किसी भी तरह से एडस्ट कर सकते हैं। आप इसे ऑफिस, रूम और बाहर जाते समय ले जा सकते हैं। यह काफी जबरदस्त कूलिंग करता है।
इसे भी पढ़ें- Sapna Choudhary की बोल्ड अदाओं ने दर्शकों के उड़ाए तोते, बोल्ड मूव्स से मंच पर ढाया सितम, खूब बरसे नोट
मात्र 3 लाख में घर लाये यह जबरदस्त माइलेज वाली चमचमाती कार, यहाँ जानिए पूरी डिटेल
Foxy Air Cooler Price
यह मिनी एसी (Mini AC) अमेजन पर उपलब्ध है।अमेजन पर आप इसे 2,499 रुपये में खरीद सकते हैं। हालांकि इसपर 60 फीसदी डिस्काउंट दिया जा रहा है, जिसके बाद आप 995 रुपये में खरीद सकते हैं। देखा जाए तो आपको सस्ता और दमदार एसी (AC) मिल रहा है।