नई दिल्ली: अगर आप वनप्लस (OnePlus) का स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं तो आपके लिए अच्छा मौका है। दरअसल अमेजन पर बीते कुछ दिनों पहले लॉन्च हुआ OnePlus 11R 5G स्मार्टफोन बेहद सस्ते में मिल रहा है। दरअसल इस स्मार्टफोन को खरीदने पर तगड़ा डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है। इस ऑफर के तहत OnePlus 11R 5G का 8GB रैम वाला स्मार्टफोन बहुत सस्ते में मिल जाएगा। है ना कमाल का ऑफर, ऐसे में जल्दी ही इसके बारे में डिटेल में जान लो।
इसे भी पढ़ें- 20 हजार रुपये से ज्यादा के डिस्काउंट पर खरीदें Redmi Note 12 5G, जल्दी देखें भारी बचत होगी
OnePlus 11R 5G Price and Offer
अमेजन पर OnePlus 11R 5G स्मार्टफोन के 8 GB रैम और 128 इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 39,999 रुपये में उपलब्ध है। हालांकि इसपर बैंक ऑफर दिया जा रहा है। कुछ चुनिंदा क्रेडिट कार्ड पर 1000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल सकता है। वहीं ICICI क्रेडिट कार्ड पर 10 फीसदी तक डिस्काउंट मिल रहा है। आप इसे क्रेडिट कार्ड के जरिए 3,139 रुपये की मासिक नो कॉस्ट ईएमआई पर भी खरीद सकते हैं।
इसके आलावा इस स्मार्टफोन एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है। एक्सचेंज ऑफर के तहत 22,800 रुपये तक का डिस्काउंट मिल सकता है। हालांकि इसके लिए आपको अपना पुराना स्मार्टफोन बदलना होगा।
OnePlus 11R 5G Features and Specification
कंपनी ने OnePlus 11R 5G स्मार्टफोन में 2772 X 1240 पिक्सल रेजोल्यूशन और 120 Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ 6.7 इंच का डिस्प्ले दिया है। प्रोसेसर के तौर पर Snapdragon 8+ Gen 1 Mobile Platform चिपसेट मिलता है। यह स्मार्टफोन OxygenOS पर बेस्ड Android 13 पर काम करता है। यह स्मार्टफोन 8/16GB रैम और 128/256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है।
इसे भी पढ़ें- जल्द आ रहा है Xiaomi 14 Pro स्मार्टफोन! मिलेगा 120W तक का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट
कैमरे की बात करें तो इसमें Sony IMX890 OIS सपोर्ट के साथ 50MP का मुख्य कैमरा, 8MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा और मैक्रो लेंस मिलता है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। बैटरी बैकअप के लिए 100W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000 mAh बैटरी मिलती है।