नई दिल्ली: Best Split AC: गर्मी काफी ज्यादा बढ़ चुकी है और ऐसे में हर कोई इससे राहत पाने के लिए कोई न कोई जुगाड़ लगा रहा है। देखा जाए तो कई लोग कूलर का इस्तेमाल कर रहे हैं तो कई लोग एसी (AC) खरीदने के बारे में सोच रहे हैं। अब AC खरीदने की बरी आती है तो उलझन में पड़ जाते हैं कि कौन सा AC खरीदें। वैसे लोग तो यही सोचते हैं कि कम दाम में अच्छा AC मिल जाए। ऐसे में हम आपको कुछ ऐसे Split AC के बारे में बता रहे हैं, जो कम दाम में घर ला सकते हैं।

इसे भी पढ़ें- Gori Nagori के दमदार परफॉर्मेंस ने खूब कटा बवाल, मंच पर लेटकर बोल्ड मूव्स से लगाई आग, मचा हड़कंप

Carrier 0.8 टन 3 स्टार स्प्लिट इन्वर्टर AC को ग्राहक आधे से कम पर खरीद सकते हैं। फ्लिपकार्ट पर यह एसी (AC) 55,690 रुपये की जगह सिर्फ 25,999 रुपये में खरीद सकेंगे।

यह 526.03W पावर खपत करता है। यह 90Sqft रूम के लिए अच्छी कूलिंग करता है। इसपर 1 साल की प्रोडक्ट वारंटी और 5 साल की PCB वारंटी और 10 साल की कंप्रेसर वारंटी भी दी जाती है।

Lloyd 1.2 टन 3 स्टार स्प्लिट इन्वर्टर AC ग्राहक 43 फीसदी छूट के साथ लाया जा सकता है। फ्लिपकार्ट पर इसे 54,990 रुपये की जगह सिर्फ 30,990 रुपये में खरीद सकते हैं। इसे एक्सचेंज ऑफर के तहत 4,000 रुपये की अतिरिक्त छूट के साथ खरीद सकेंगे।

यह एसी (AC) 854.42W की पावर खपत करता है। यह 91 से लेकर 110sqft रूम को चिल्ड ठंडा कर सकता है। इसपर  1 साल की प्रोडक्ट वारंटी और 10 साल की कंप्रेसर पर वारंटी मिलती है।

Samsung Convertible 5 इन 1 कूलिंग 2023 मॉडल 1 टन 3 स्टार स्प्लिट इन्वर्टर AC पर करीब 33 फीसदी की छूट दी जा रही है। फ्लिपकार्ट से इसे 50,990 रुपये की जगह सिर्फ 31,500 रुपये में खरीद सकते हैं। इसे 3,500 रुपये मासिक नो कॉस्ट ईएमआई पर भी खरीद सकते हैं।

इसे भी पढ़ें- Pawan Singh के बाहों में चूर हुई Nidhi Jha, बिस्तर पर सुलाकर बदन चूमते हुए किया बोल्ड रोमांस, खूब हुआ हंगामा

यह एसी (AC) 624.49W पावर खपत करता है। यह 90Sqft रूम को बेहतरीन ठंडा कर सकता है। इस AC पर 1 साल की प्रोडक्ट वारंटी और 10 साल की कंप्रेसर पर वारंटी मिलती है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *