नई दिल्ली: अमेजन की तरफ से शाओमी सुपर सेवर सेल चल रही है। ऐसे में आपके लिए बेहतरीन मौका है। दरअसल आप Xiaomi 13 Pro स्मार्टफोन काफी सस्ते दामों में खरीद सकते हैं। यह 12GB रैम के साथ आता है। एक तरह से कहें तो आपको तगड़ा स्मार्टफोन सस्ते में मिलने जा रहा है। आइए इस बारे में विस्तार से जानते हैं।
इसे भी पढ़ें- OnePlus का तहलका मचाने वाला स्मार्टफोन, 12GB रैम और 50MP कैमरा के साथ जीत रहा है दिल
Xiaomi 13 Pro Price and Offer
यह स्मार्टफोन 89,999 रुपये में उपलब्ध है। हालांकि अमेजन की सेल में 79,999 रुपये में खरीद सकेंगे। इस स्मार्टफोन पर बैंक ऑफर भी मिल रहा है, जिसके तहत आपको 8 हजार रुपये तक फायदा मिलेगा। इसके आलावा इसपर एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है, जिसमें 30,950 रुपये तक का फायदा मिल सकता है। अगर बैंक और एक्सचेंज ऑफर का पूरा फायदा मिल जाता है तो इस स्मार्टफोन की कीमत 41 हजार रुपये तक रह जाएगी। वैसे आपको बता दें कि एक्सचेंज ऑफर की कीमत पुराने स्मार्टफोन की कंडीशन पर निर्भर करेगी।
Xiaomi 13 Pro Fetures and Specification
कंपनी ने इसमें 20:9 के आस्पेक्ट रेशियो, 240Hz के टच सैंप्लिंग रेट और 1900 निट्स के पीक ब्राइटनेस के साथ 6.73 इंच का AMOLED डिस्प्ले दिया है। डिस्प्ले प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्रोटेक्शन दिया गया है। यह स्मार्टफोन 12GB रैम के साथ आता है। प्रोसेसर के पर स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 चिपसेट दिया गया है। यह स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 13 पर बेस्ड MIUI 14 पर काम करता है।
इसे भी पढ़ें- इन स्मार्टफोन में 4G से मिलती है 10 गुना स्पीड, परफॉरमेंस के लिए हैं बेहतरीन
Xiaomi 13 Pro Camera and Battery
कैमरे की बात करें तो इसमें एलईडी फ्लैश के साथ ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 50MP का प्राइमरी लेंस, 50MP टेलिफोटो सेंसर और 50MP का वाइड-ऐंगल सेंसर शामिल है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP फ्रंट का कैमरा दिया है। पावर बैकअप के लिए 120W फास्ट चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4820mAh की बैटरी दी गई है। यह बैटरी 19 मिनट में 100 फीसदी तक चार्ज हो सकती है।