नई दिल्ली: जब गर्मियां ज्यादा पड़ती हैं तो राहत पाने के लिए AC एकमात्र सहारा बचता है। पर घर में हर कमरे में AC नहीं लगाया जा सकता है, क्योंकि ये काफी महंगा आता है और बिजली का बिल भी ज्यादा भरना पड़ता है। हालांकि इस समस्या से सेंट्रलाइजड एसी निजात दिला सकता है। यह एक एसी पूरे घर को ठंडा कर सकता है। वहीं हर कमरे में एसी लगाने से सस्ता पड़ेगा।

इसे भी पढ़ें- Nokia ने लॉन्च किया पानी में न खराब होने वाला स्मार्टफोन, iPhone को लगेगा झटका, फीचर्स हैं कमाल

क्या है Central AC

सेंट्रल एसी एक छोटे प्लान की तरह काम करता है। इसे घर की छत या बेसमेंट में इंस्टॉल किया जा सकता है। इसमें से कूलिंग वेंट्स को घर के विभिन्न हिस्सों में स्थापित किया जाता है, जिनके जरिए ठंडी हवा पूरे घर में जाती है। इस एयर कंडीशनर को ‘सेंट्रल एसी’ के नाम जानते हैं।

कीमत   

कीमत की बात करें तो यह मार्केट में 80 हजार से 1 लाख रुपये के बीच मिल जाएगी। हालांकि इसकी कीमत एयर कंडीशनर की कीमत सबके अलग-अलग एयर कंडीशनर की कीमत के तुलना में कम हो सकती है।

इसे भी पढ़ें- बाजार में आए कमाल के फैन, रिमोट से कंट्रोल होकर देते हैं जबरदस्त हवा, सस्ते में खरीदें

कितनी है कैपेसिटी?

आमतौर पर इनकी क्षमता 5 टन होती है, लेकिन आप इसे अपने घर की आवश्यकता के अनुसार 10 या 15 टन कैपेसिटी में भी खरीद सकते हैं। अगर आप कूलिंग क्षमता को बढ़ाते हैं तो कीमत भी थोड़ी बढ़ेगी। मार्केट में O General, Lloyd जैसी कई अन्य कंपनियों के सेंट्रेल एयर कंडीशनर उपलब्ध हैं, जहां से आप अपनी आवश्यकतानुसार सही ऑप्शन चुन सकते हैं।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *