नई दिल्ली: गर्मी चल रही है और अगर आपको पंखा आदि खरीदना है तो अमेजन (Amazon) से बेस्ट जगह नहीं हो सकती है। दरअसल अमेजन पर तगड़ा ऑफर चल रहा है, जिसमें कई आइटम्स पर बंपर डिस्काउंट मिल रहा है। ऐसे में आप बंपर डिस्काउंट के साथ पंखा खरीद सकते हैं। आइए जानते हैं इसके बारे में…

इसे भी पढ़ें- 70 हजार वाला iPhone सिर्फ 26,999 रुपये में खरीदें, यहां हो रही है धड़ाधड़ बिक्री

atomberg Renesa 1200mm BLDC Motor 5 Star Rated Ceiling Fan

यह पंखा रिमोट से कंट्रोल होता है। यह अमेजन पर 5,390 रुपये में उपलब्ध है, लेकिन इसे 3,580 रुपये में खरीद सकते हैं। इसके साथ में 2+1 साल की वारंटी मिल रही है। सबसे खास बात यह है कि इसमें 65 फीसदी तक कम बिजली खपत होती है। इसमें LED लाइट्स और 1200mm BLDC Motor दी गई है। आप इसे 171 रुपये हर महीने के खर्चे पर ला सकते हैं।

Havells Ambrose Decorative BLDC 1200mm Energy Saving with Remote Control 5 Star Ceiling Fan

यह पंखा अमेजन पर 5,880 रुपये में उपलब्ध है। हालांकि आप इसे 3,199 रुपये में खरीद सकते हैं। इसमें 153 रुपये हर महीने के खर्चे पर भी खरीदा जा सकता है। इसमें 1200mm की BLDC मोटर और इन-बिल्ट वोल्टेड स्टेबलाइजेशन फीचर मिलते हैं। यह बिजली की खपत बहुत कम करता है और इसपर 2 साल की वारंटी मिल रही है।

Orient Electric I Tome 1200mm 26W Intelligent BLDC Energy Saving Ceiling Fan

अमेजन पर यह पंखा 5,235 रुपये में उपलब्ध है। हालांकि आप इसे 3,559 रुपये में खरीद सकते हैं। साथ में इसे 170 रुपये हर महीने के खर्चे पर ला सकते है। इसमें 26W इंटेलिजेंट एनर्जी सेविंग तकनीक मिलती है। यह रिमोट कंट्रोल से चलता है और 3 साल की वारंटी भी दी जा रही है।

इसे भी पढ़ें- 2023 Hero HF Deluxe में आये कई जबरदस्त बदलाव, कम कीमत पर पर मिलेगा 672km फ्युल टैंक के साथ शानदार माइलेज

Crompton Energion Cromair 1200mm (48 inch) BLDC Antidust Ceiling Fan

अमेजन पर यह पंखा 6,750 रुपये में उपलब्ध है। हालांकि आप इसे 3,799 रुपये में खरीद सकते हैं। इसके साथ ही आप 182 रुपये हर महीने के खर्चे पर भी  ला सकते हैं। यह रस्ट प्रूफ है। इसके साथ इसपर 5 साल की वारंटी मिल रही है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *