नई दिल्ली: गर्मियों का मौसम आ गया है और अब इतनी ज्यादा गर्मी होने लगी है कि लोग एसी का ही इस्तेमाल करते हैं। पर एक बात यह भी है कि सभी लोग एसी (AC) का इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं, क्योंकि एक तो यह महंगी आती है और दूसरी बिजली की खपत ज्यादा करती है। हालांकि हम आपको एक ऐसे एयर कूलर (Air Cooler) कूलर के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपकी सारी समस्याओं को खत्म कर देगा। यह एक तरह का मिनी एसी (Mini AC) है, जो चिल्ड हवा देता है और बिजली की खपत कम करता है।

इसे भी पढ़ें- भारतीय बाजार में लॉन्च हुआ Realme 11 Pro+ 5G, मिलता है 200MP कैमरा और 100W चार्जिंग सपोर्ट

Portable Air Conditioners

यह एयर कूलर (Air Conditioners) 3 इन 1 फंक्शन के साथ आता है। आप इसे रेफ्रिजरेशन, हुमिडिफिकेशन और एयर प्यूरिफिकेशन की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके टैंक में पानी डाल सकते हैं। यह इतना शानदार है कि आपको बस इसे चलना है और ठंडी हवा का मजा लेना है।

इसमें 3 स्पीड विंड स्पीड मोड मिलते हैं। इसे आप आसानी से हाई, मीडियम और लो पर इसे सेट कर सकते हैं। आप इसे किसी भी तरह से एडस्ट कर सकते हैं। आप इसे ऑफिस, रूम और बाहर जाते समय ले जा सकते हैं। यह काफी जबरदस्त कूलिंग करता है। इसमें पावर देने के लिए 3 मोड़ मिलते है- जैसे इसे यूएसबी पोर्ट मोबाइल डिवाइस और लैपटॉप दे चला सकते हैं।

इसे भी पढ़ें- धूम मचा रही है i3S टेक्नोलॉजी के साथ सबसे सस्ती बाइक Hero HF Deluxe, यहां देखिए 10 खूबियां

Portable Air Conditioners Price

यह मिनी एसी (Mini Air Cooler) अमेजन पर उपलब्ध है। अमेजन पर आप इसे 2,599 रुपये में खरीद सकते हैं। हालांकि इसपर 65 फीसदी डिस्काउंट दिया जा रहा है, जिसके बाद आप 899 रुपये में खरीद सकते हैं।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *