नई दिल्ली: गर्मियों का मौसम चल रहा है और अब जलती-तपती गर्मी हो रही है। ऐसे में बाहर हो या घर गर्मी से सबका बुरा हाल है। अब इस वजह से लोग एयर कंडीशनर (Air Condiioners) और कूलर (Cooler) खरीद रहे है। पर अपने बजट के चलते लोग एयर कंडीशनर (AC) नहीं खरीद पा रहे हैं। ऐसे में हम कमाल की जानकारी देने जा रहे हैं, जिसके बाद सस्ते में AC मिल जाएगा। बता दें कि LG के एयर कंडीशनर आधी कीमत पर मिल रहे हैं। इसके आलावा कई तरह के ऑफर दिए जा रहे हैं। आइए इस बारे में विस्तार से जानते हैं।

इसे भी पढ़ें- सैमसंग का महंगा 5G स्मार्टफोन 24 हजार रुपये हुआ सस्ता, कीमत जान धड़ाधड़ खरीद रहे लोग

LG 0.8 Ton 3 Star Inverter Split AC

यह स्प्लिट एसी एक छोटे कमरे के लिए बेहतरीन है। यह AC 800 sq ft तक के रूम को ठंडा कर सकता है। अमेजन पर आप LG 0.8 Ton 3 Star Inverter Split AC 57,990 रुपये में उपलब्ध है। हालांकि अमेजन पर इस AC पर 50 फीसदी का डिस्काउंट दिया जा रहा है, जिसके बाद 28,989 रुपये में खरीद सकते हैं। SBI के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 1500 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा।

LG 1.5 Ton 5 Star Inverter Wi-Fi Split AC

यह 1.5 टन का स्प्लिट AC 1200 sq ft के रूम को ठंडा कर सकता है। अमेजन पर  LG 1.5 Ton 5 Star AI+ DUAL Inverter Wi-Fi Split AC 81,990 रुपये की कीमत में उपलब्ध है। पर इसपर 47 फीसदी का डिस्काउंट दिया जा रहा है, जिसके बाद आप इसे 47,990 रुपये में खरीद सकेंगे।

इसे भी पढ़ें- जल्द ही भारत में आ रहा है सबसे पतला स्मार्टफोन, धांसू फीचर्स से लबालब भरा है ये क्यूट फोन

LG एयर कंडीशनर पर और भी कई तरह के ऑफर दिए जा रहे हैं। इसमें आपको फ्री होम डिलीवरी और 10 दिन की रिप्लेसमेंट की सुविधा मिलेगी। LG AC के कंप्रेसर पर आपको 10 साल की वारंटी दी जाएगी।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *