नई दिल्ली: अगर आपके पास नार्मल टीवी है और अपनी टीवी को स्मार्ट बनाना चाहते हैं। वैसे इसके लिए कई तरीके हैं। हालांकि आपको हजारों रुपये खर्च करने पड़ते हैं। जैसे कुछ लोग अमेजन फायर टीवी स्टिक, जियो फाइबर स्मार्ट टीवी बॉक्स या Tata Play Binge+ सेट-टॉप बॉक्स आदि का इस्तेमाल कर लेते हैं। पर अब जो ज्यादा पैसा नहीं खर्च कर सकते हैं उनके लिए एक तरीका है, जिससे वो नार्मल टीवी को स्मार्ट बना सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- Pan Card Update: 25 दिन में नहीं करवाया पैन कार्ड में यह काम तो झेलनी पड़ेगी बड़ी परेशानी
आपको अपनी नार्मल टीवी को स्मार्ट बदलने के लिए कुछ खास नहीं करना पड़ेगा। यह काफी आसान है। इसके लिए आपको सिर्फ एक एचडीएमआई (HDMI) केबल और एक लैपटॉप चाहिए होगा, जिसमे इसके लिए एक पोर्ट होना चाहिए। वैसे ये सभी के घर में उपलब्ध होता है। ऐसे में कोई परेशानी नहीं होगी।
वहीं अगर आपके पास एचडीएमआई (HDMI) केबल नहीं है तो आप इसे आसानी से अमेजन से खरीद सकते है। कीमत जरूरत और ब्रांड पर निर्भर करेगी। देखा जाए तो इसके लिए आपको 179 रुपये या इससे थोड़ा पैसा खर्च करना होगा।
इसे भी पढ़ें- आ गया Jio का सस्ता डिवाइस, Apple को लगेगा झटका, सामान चोरी होने से बचाएगा
एचडीएमआई केबल और लैपटॉप के साथ नॉर्मल टीवी को स्मार्ट बनाने में सिर्फ 20 सेकंड लगेगा। बस आपको अपने लैपटॉप की स्क्रीन को टीवी पर कास्ट करना होगा। इसके बाद आपकी नार्मल टीवी स्मार्ट बन जाएगा।