नई दिल्ली: हर किसी का सपना होता है कि उसके पास iPhone हो। पर ये इतना महंगा होता है कि हर कोई खरीद नहीं सकता है। हालांकि अब सपना पूरा होता नजर आ रहा है। दरअसल फ्लिपकार्ट पर iPhone को लेकर तगड़ा डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है। इसके बाद आप इसे बेहद कम कीमत के साथ खरीद सकेंगे।
इसे भी पढ़ें- महज 8000 रुपये में खरीद लाएं Kinetic Green Zoom इलेक्ट्रिक स्कूटर, फीचर्स और रेंज तो है ही कमाल
बता दें कि यह डिस्काउंट ऑफर iPhone 14 पर दिया जा रहा है। यह डिस्काउंट ऑफर इतना दिया जा रहा है कि आपको बहुत ही सस्ते में iPhone 14 ला सकेंगे। एक तरह से कहें तो iPhone 14 को खरीदने पर कई तरह के ऑफर्स दिए जा रहे हैं। आइए इसके बारे में डिटेल में बताते हैं।
iPhone 14 Price and Offer
iPhone 14 का 128GB इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट 79,900 रुपये रुपये में उपलब्ध है। हालांकि 11 फीसदी डिस्काउंट के साथ 70,999 रुपये में खरीद सकेंगे। इसपर बैंक ऑफर भी दिया जा रहा है। एचडीएफसी (HDFC) बैंक क्रेडिट कार्ड पर 4,000 रुपये तक का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल रहा है। एचडीएफसी (HDFC) बैंक डेबिट कार्ड ईएमआई ट्रांजैक्सन पर 4,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। इसी के साथ खास 8,901 रुपये तक का कैशबैक मिलेगा।आप इसे 4,999 रुपये की मासिक नो कॉस्ट ईएमआई (EMI) पर भी खरीद सकते हैं। इसके आलावा 33000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। इसके बाद फोन की कीमत 33,999 रुपये रह जाएगी।
इसे भी पढ़ें- मार्केट में आ गया गदर इलेक्ट्रिक स्कूटर, सिर्फ 2 पकड़ता है 60Km/h की रफ्तार, मिलेगी 150Km की रेंज
iPhone 14 Specification
कंपनी ने iPhone 14 में 6.1 इंच का Super Retina डिस्प्ले दिया है। प्रोसेसर के तौर पर इसमें A15 बायोनिक चिपसेट मिलता है। इसमें ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 12MP का अल्ट्रा वाइड और वाइड कैमरा शामिल है। इसके साथ ही 12MP का एक अन्य कैमरा मिलता है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 12MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। यह स्मार्टफोन 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ उपलब्ध है।