नई दिल्ली: Apple जब भी अपना आई फोन लॉन्च करती हैं तो सितंबर महीने का चुनाव करता है। वहीं इसी साल iPhone 15 सीरीज के लॉन्च होने की चर्चा चल रही है। ऐसे में माना जा रहा है कि इस सीरीज के लॉन्च होने में सिर्फ दो महीने बाकि हैं। इसमें iPhone 15, iPhone 15 Pro और iPhone Pro Max शामिल होंगे। हालांकि इसके प्लस वेरिएंट के बारे में कुछ नहीं बताया गया है। आइए देखते हैं कि iPhone 15 में कौन से फीचर्स मिलते हैं और कीमत वगैरह क्या होगी।
इसे भी पढ़ें- Xiaomi अब फोन के साथ लाएगा पहली Electric Car, चुपके से लीक कर दी गई तस्वीर, देखें
iPhone 15 series Expected Price in India
कीमत की बात करें तो भारतीय बाजार में 80,000 रुपये की कीमत में आने की संभावना है। वहीं वॉल स्ट्रीट के खास विश्लेषक डैन इवेस की जानकारी के मुताबिक, आईफोन 15 प्रो मॉडल की कीमत में 200 रुपये तक का इजाफा हो सकता है, जो भारत में कनवर्ट करने पर करीब 16,490 रुपये तक जा सकती है। अगर ऐसा होता है तो आईफोन 15 प्रो और आईफोन 15 प्रो मैक्स की कीमत क्रमशः 1,199 डॉलर (लगभग 98,850 रुपये) और 1,299 डॉलर (करीब 1,07,090 रुपये तक रखी जा सकती है।
iPhone 15 series Leaked design
जानकारी के अनुसार, इस नई सीरीज के डिजाइन में बदलाव हो सकता है। Apple लाइटनिंग पोर्ट बजाय USB Type-C पोर्ट का इस्तेमाल कर सकता है। आईफोन 15 सीरीज में पंच होल डिस्प्ले डिजाइन मिलने की उम्मीद है। वैसे ये सभी वेरिएंट में मिलेगी। लीक के अनुसार, ऐप्पल नए डिजाइन के साथ पुराने म्यूट स्विच बटन को बदल सकता है। यह नया कस्टमाइज़ेबल एक्शन बटन की तरह काम कर सकता है। जैसे कि ऐपल वॉच अल्ट्रा में देखने को मिलता है। हालांकि यह तय नहीं है कि यह सुविधा सिर्फ प्रो मॉडल तक ही सीमित रहेगी और आईफोन 15 में आम वेरिएंट पुराने म्यूट स्विच का सपोर्ट करेगा।
इसे भी पढ़ें- Punch को झटका देने आ रही है Maruti की नई Swift, किलर लुक और धांसू फीचर्स के साथ जीत लेंगे दिल
iPhone 15 series Expected specifications
कंपनी ने इसमें बायोनिक A16 चिपसेट दे सकती है। यही पिछले साल आईफोन 14 प्रो मॉडल में इस्तेमाल किया गया था। वहीं आईफोन 15 प्रो और आईफोन 15 प्रो मैक्स मॉडल में बायोनिक A17 चिसपेट मिलने की उम्मीद है।
कैमरे के तौर पर आईफोन 15 में 48MP कैमरा मिल सकता है, जो मौजूदा मॉडल आईफोन 14 प्रो में देखने को मिला था। हालांकि नॉर्मल मॉडल पर ऑप्टिकल जूम या LiDAR के लिए टेलीफोटो लेंस की उम्मीद नहीं की जा सकती है। हालांकि टॉप वेरिएंट में मिल सकता है।