नई दिल्ली: मोबाइल की दुनिया में एक नया और सस्ता स्मार्टफोन कदम रखने जा रहा है। दरअसल itel भारतीय बजार में itel S23 स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है। इसकी कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की जानकारी लीक हुई। वहीं इसकी माइक्रोसाइट Amazon पर लाइव कर दी गई है। अमेजन के पेज पर कहा गया है कि itel S23 स्मार्टफोन 8000 रुपये की कीमत के साथ लॉन्च किया जा सकता है। बताया जा रहा है कि 16GB रैम में आने वाला पहला स्मार्टफोन होगा। इसमें 8GB की फिजिकल रैम और 8GB की वर्चुअल रैम मिलेगी। आइए itel S23 स्मार्टफोन के फीचर्स स्पेसिफिकेशन के बारे में जानते हैं।
इसे भी पढ़ें- 36 हजार रुपये से ज्यादा की छूट पर खरीदें OPPO Reno8 5G, खरीदने के लिए लगी लोगों की लाइन
itel S23 Design
इसमें वॉटरड्रॉप नॉच डिस्प्ले मिलेगा। वहीं नीचे की तरफ 3.5mm ऑडियो जैक, एक माइक्रोफोन, एक USB-C पोर्ट और एक स्पीकर ग्रिल देखने को मिलता है। इसके दायीं तरफ वॉल्यूम बटन और पावर बटन मिलेगी, जिसमें फिंगरप्रिंट स्कैनर होगा।
itel S23 Features and Specification
कंपनी ने इस स्मार्टफोन में 90 Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ 6.6 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले दिया है। यह स्मार्टफोन itel OS 8.6 पर काम करेगा। यह स्मार्टफोन 8GB रैम सपोर्ट के साथ आएगा। साथ में 8GB वर्चुअल रैम सपोर्ट मिलेगा। इस तरह यह स्मार्टफोन कुल 16GB रैम को सपोर्ट करेगा। इसी के साथ 128GB इंटरनल स्टोरेज मिलेगा।
इसे भी पढ़ें- TVS की नई Star city आई, 1 लीटर पेट्रोल में जाएगी 90..
कैमरे की बात करें तो इसमें ड्यूल कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें 50MP का कैमरा सेंसर शामिल है। स्मार्टफोन में 10X जूम और HDR सपोर्ट और सुपर नाइम मोड मिलेगा। बैटरी बैकअप के लिए 10W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh बैटरी मिलेगी। चार्जिंग के लिए USB-C पोर्ट मिलेगा। सिक्योरिटी के लिए साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर सपोर्ट और फेस अनलॉक फीचर मिलता है। वैसे अभी स्मार्टफोन के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं दी गई है।