नई दिल्ली: इस समय जलती-तपती गर्मी चल रही है। ऐसे में कूलर और एसी ही एक मात्र रास्ता बचते हैं गर्मी से बचने के। हालांकि एसी (AC) लेना सभी के बस की बात नहीं होती है। पर कूलर सभी के यहां होता है। वैसे कई बार कूलर ठीक से हवा नहीं देता है। अब अगर आपके कूलर में भी ऐसी दही दिक्कत आ रही है तो आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा। सिर्फ इन छोटी-छोटी बातों के कारण आपका कूलर एसी जैसी ठंडक देने लगेगा।

इसे भी पढ़ें- Chanakya Niti: मर्दों की ये कुत्तों वाली खूबी महिलाओं को आती है खूब पसंद, पुरुषों की हर बात मानने को रहती है तैयार,जाने क्यों

सही कूलिंग पैड का चुनाव

कई बार कूलर तो खरीद लेते हैं, लेकिन ध्यान नहीं दे पाते हैं कि इसमें कूलिंग पैड कौन सा लगा है। वैसे यूजर्स को कूलर खरीदते समय घास वाले कूलिंग पैड की जगह हनीकॉम्ब का इस्तेमाल करना चाहिए। दरअसल घास वाले कूलिंग पैड की तुलना में हनीकॉम्ब ज्यादा कूलिंग देता है। हनीकॉम्ब सेलूलोस मटीरियल से बना होता है। इसमें पानी सोखने की क्षमता होती है, जिससे यह बाहर की गर्म हवा को जल्दी ठंडा करता है।

हनीकॉम्ब के फायदे

हनीकॉम्ब को लगतार 2 से 3 तक आराम से इस्तेमाल किया जा सकता है। इसका मेंटीनेंस भी कम होता है। वहीं घास वाले पैड में धुल जमने से इसे हर साल बदलना होता है।  हॉनीकॉम को एयरवेव जैसी डिजाइन से तैयार होता है, जिससे हवा ठंडी मिलती है। वहीं घास वाले पैड में ठीक तरह से होल्स नहीं होते है, जहां से हवा अंदर आती है। इससे गर्म हवा का फ्लो होता है।

घास के फायदे

घास पैड के भी कई होते हैं। हालांकि कई बार लोग पैसे बचाने के चक्कर में कम घास लगाते हैं। पर अगर आप अलग से घास लेकर लगा देते हैं तो घास पैड में होल्स काफी छोटे हो जाते हैं। इससे एयर फ्लो होने पर वो ठंडी हो जाती है। इस तरह ज्यादा घास का इस्तेमाल करके हवा को ठंडी किया जा सकता है।

इसे भी पढ़ें- पत्नी Aamrapli संग खटिया पर खूब रोमांस करते दिखे Nirahua, बाहों में लेकर किया ऐसा काम की देखकर फटी रह जाएंगी आंखें, मचा गदर

कीमत

बाजार में हनीकॉम्ब 700 रुपये की शुरुआती कीमत में मिल जाता है। वहीं ज्यादा से ज्यादा कीमत 1400 रुपये है। वहीं घास 80 रुपये से लेकर 100 रुपये में मिल जाती है। घास को आप अपने हिसाब से इस्तेमाल कर सकते हैं।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *