नई दिल्ली: अमेजफिट की तरफ से अपनी नई स्मार्टवॉच Amazfit Pop 3S को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। इसमें 1.96 इंच का बड़ा एमोलेड डिस्प्ले मिलता है। इसी के साथ ब्लूटूथ कॉलिंग सपोर्ट मिलता है। वहीं कंपनी की तरफ से दावा किया गया है कि एक बार फूल चार्ज करने पर 12 दिनों तक चलती है। इसे किफायती कीमत के साथ लॉन्च किया गया है। आइए Amazfit Pop 3S की कीमत और फीचर्स के बारे में जानते हैं।
इसे भी पढ़ें- बिजली का बिल हो जाएगा आधा, अगर घर से हटा दें ये 3 चीजें
1.96 इंच का ऑलवेज-ऑन एमोलेड डिस्प्ले
इसमें 1.96 इंच का ऑलवेज-ऑन एमोलेड डिस्प्ले मिलता है, जो टेम्पर्ड ग्लास प्रोटेक्शन के साथ एंटी-फिंगरप्रिंट कोटिंग के साथ आते हैं। इसका केस कर्ल्ड और मैटेलिक डिजाइन के साथ आता है। वॉच में 300 mAh की बैटरी मिलती है और बैटरी बैकअप काफी लंबा मिलता है।
ब्लूटूथ कॉलिंग और वॉयस असिस्टेंट का सपोर्ट
इसमें ब्लूटूथ कॉलिंग और वॉयस असिस्टेंट का सपोर्ट भी दिया है। बेहतर कॉलिंग के लिए वॉच में बिल्ट-इन स्पीकर और माइक मिल जाते हैं। कनेक्टिविटी के लिए, वॉच में ब्लूटूथ 5.2 का सपोर्ट दिया है। इसके चलते आप वॉच को आसानी से एंड्रॉयड 7.0 और उससे ऊपर के वर्जन और iOS 12.0 या उससे ऊपर के वर्जन पर चलने वाले डिवाइस के साथ कनेक्ट कर सकते हैं।
100+ स्पोर्ट्स मोड और वॉच फेस का सपोर्ट
इस वॉच में बहुत सारे हेल्थ और फिटनेस फीचर सपोर्ट मिलते हैं। जैसे कि 24×7 हार्ट रेट मॉनिटर, ब्लड ऑक्सीजन लेवल मॉनिटर, स्ट्रेस लेवल मॉनिटर और बहुत कुछ शामिल है। वॉच में 100 से ज्यादा स्पोर्ट्स मोड और 100 से ज्यादा वॉच फेस का भी सपोर्ट मिल जाता है। अन्य फीचर्स के तौर पर कैलेंडर रिमाइंडर, कॉल नोटिफिकेशन, सेडेंटरी रिमाइंडर, स्मार्टफोन ऐप नोटिफिकेशन, म्यूजिक और कैमरा कंट्रोल समेत वॉटर और डस्ट रेजिस्टेंट के लिए IP68 रेटिंग आदि मिलते हैं।
इसे भी पढ़ें- 15000 रुपये के बजट में आया धांसू फीचर्स, कैमरा क्वॉलिटी और बैटरी वाला स्मार्टफोन, डिजाइन देख खुश हो जाएंगे
कीमत और उपलब्धता
कीमत की बात करें तो Amazfit POP 3s सिलिकॉन स्ट्रैप के साथ ब्लैक और सिल्वर कलर्स के साथ उपलब्ध है। इसकी कीमत 3499 रुपये है और मेटल स्ट्रैप के साथ मैटेलिक सिल्वर कलर वेरिएंट की कीमत 3999 रुपये है। इसे अमेजन और अमेजफिट इंडिया की वेबसाइट पर खरीद सकते हैं।