नई दिल्ली: Old Cooler Tips: अगर आपका कूलर पुराना है और गर्म हवा देता है तो आपको कुछ तरीकों के बारे में बताते हैं, जिनकी मदद से पुराना कूलर भी बफेली ठंडी हवा देने लगेगा। वैसे देखा जाए तो कूलर के गर्म हवा देने के पीछे कई कारण होते हैं, लेकिन हम जो तरीका बताने जा रहे हैं, उसकी मदद से आपका कूलर बेहतरीन कूलिंग करने लगेगा।
इसे भी पढ़ें- अब भारी बचत के साथ खरीदें Realme 9 5G, यहां पर दिया जा रहा है तगड़ा ऑफर
Pump में बदलाव
कई बार कूलर का पंप पुराना हो जाता है, जिसकी वजह से उसमें गर्म हवा आने लगती है। देखा जाए तो कूलर का पंप ही पानी को इधर-उधर भेजता है और अगर यह पुराना हो तो ठंडक कम मिलेगी। इसलिए समय-समय पर कूलर के पंप की सर्विस करवा लेनी चाहिए। आगरा ऐसा नहीं करायेंगे तो पंप जाम हो जाएगा।
Fan की सर्विस
कूलर में गर्म हवा आने के पीछे पंखा भी कारण हो सकता है। ऐसे में समय-समय कूलर का पंखा साफ करना चाहिए। इससे हवा तेज आएगी। पंखा साफ होने से हवा बिल्कुल साफ आएगी। आप 2 से 3 दिन में कूलर साफ कर सकते हैं। सभी के लिए जरूरी है कि पंखे को साफ करें, जिससे उन्हें तेज हवा और कूलिंग मिले।
इसे भी पढ़ें- 9000 रुपये सस्ता हुआ Nothing Phone (1), जल्दी से देखें कहां से खरीदें?
टैंक की सफाई
समय-समय टैंक की सफाई करते रहे। दरअसल पानी गंदा होने से पाइप जाम हो जाते हैं। ऐसे में आपको हमेशा सतर्क रहना चाहिए। अगर टैंक साफ होगा तो पानी तेज चलेगा और कूलिंग बजी अच्छी होगी। ऐसे में जरूरी है कि समय-समय टैंक साफ़ करें। इससे बेहतर और कूल हवा मिलेगी।