नई दिल्ली: अगर आप 15 हजार रुपये की रेंज में स्मार्टफोन खरीदना चाहते हैं तो आपके लिए बेहतरीन मौका आया है। दरअसल अमेजन पर शानदार ऑफर चल रहा है। यह डिस्काउंट ऑफर Oppo A57 स्मार्टफोन दिया जा रहा है। इसके तहत Oppo A57 स्मार्टफोन सस्ते में मिल जाएगा। आइए इस बारे में डिटेल में जानते हैं।
इसे भी पढ़ें- महिलाओं के ये कुछ खास बात अक्सर पुरुषों को खींचते है उनकी ओर, जानकर हो जायेंगे हैरान
Oppo A57 Smartphone Price and Offer
Oppo A57 स्मार्टफोन का 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट 16,990 रुपये में उपलब्ध है। हालांकि डिस्काउंट के बाद 13,999 रुपये में खरीद सकते हैं। इसपर बैंक ऑफर दिया जा रहा है। इसमें 1 हजार रुपये तक का फायदा मिल सकता है।
इसके आलावा स्मार्टफोन पर एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है। इसके तहत 13 हजार रुपये तक का फायदा मिलता है। हालांकि इसके लिए पुराना स्मार्टफोन बदलना होगा। एक्सचेंज ऑफर की कीमत स्मार्टफोन कंडीशन पर निर्भर करती है।
Oppo A57 Smartphone Features and Specification
कंपनी ने इसमें 720×1612 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ 6.56 इंच का फुल HD+ डिस्प्ले दिया है। डिस्प्ले वॉटरड्रॉप नॉच डिजाइन के साथ दिया है। प्रोसेसर के तौर पर मीडियाटेक हीलियो G35 चिपसेट मिलता है। यह स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 12 पर बेस्ड ColorOS 12.1 पर काम करता है। यह स्मार्टफोन 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है।
इसे भी पढ़ें- राशन कार्ड धारकों के लिए सरसों का तेल अब सस्ती कीमत पर उपलब्ध
Oppo A57 Smartphone Camera and Battery
कैमरे की बात करें तो एलईडी फ्लैश के साथ ड्यूल कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 13MP के प्राइमरी लेंस के साथ एक 2MP का डेप्थ सेंसर शामिल है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 8MP फ्रंट कैमरा मिलता है। बैटरी बैकअप के लिए 33W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की पावरफुल बैटरी मिल रही है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें ड्यूल 4G VoLTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस, यूएसबी टाइप-C पोर्ट और 3.5mm हेडफोन जैक जैसे फीचर मिलते हैं। यह स्मार्टफोन दो कलर ऑप्शन ग्लोइंग ब्लैक और ग्लोइंग ग्रीन में मिलता है।