नई दिल्ली: मोबाइल कंपनी Oukitel ने अपना एक रग्ड स्मार्टफोन लॉन्च किया है। इसका नाम Oukitel WP26 है। यह स्मार्टफोन काफी जबरदस्त फीचर्स के साथ आ रह है। इसमें दमदार एमटीके हेलियो पी90 प्रोसेसर, एक हाई रेजोल्यूशन वाला 48MP मुख्य कैमरा और 1200 लुमेन कैंपिंग लाइट जैसी खूबियां मिलती हैं। चलिए Oukitel WP26 स्मार्टफोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में जानते हैं।

इसे भी पढ़ें- राशन कार्ड अपडेट : अगर 30 जून 2023 से पहले नहीं कराया ये जरुरी काम तो सदस्य का राशन कार्ड से कटेगा नाम

Oukitel WP26 Rugged Smartphone Price

कीमत की बात करें तो Oukitel WP26 स्मार्टफोन $279.99 (23,096 रुपये) की कीमत में उपलब्ध है। हालांकि इसपर छूट मिल रही है, जिसके बाद यह स्मार्टफोन सिर्फ  $179.99 (करीब 14,900 रुपये) की कीमत में मिल जाएगा। यह ऑफर 18 जून तक उपलब्ध है।

Oukitel WP26 Rugged Smartphone Specifications

कंपनी ने इस स्मार्टफोन में 6.58 इंच का FHD+ डिस्प्ले दिया है। इसमें सबसे बड़ी खासियत 1200 लुमेन सुपर कैंपिंग लाइट मिलती है। इसमें बिल्ट-इन कैंपिंग लाइट एसओएस, फुल ब्राइटनेस, हाफ ब्राइटनेस, एक्सप्लोसिव फ्लैश और बहुत कुछ सहित पांच अलग-अलग मोड मिलते हैं।

इसे भी पढ़ें- RBI अलर्ट : 500 के नोट पर RBI ने जारी किया बड़ा आदेश

Oukitel WP26 Rugged Smartphone Camera and Battery

कैमरे के तौर पर इसमें 48MP प्राइमरी कैमरा लेंस, 2MP मैक्रो सेंसर और 20MP ऑटोफोकस नाइट विजन लेंस मिलता है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 16MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। पावर बैकअप के लिए 10000mAh की जबरदस्त बैटरी दी गई है। यह दमदार बैटरी स्टैंडबाय पर 52 दिनों तक चल सकती है। कैंपिंग मोड ब्राइट लाइट एक्टिव करने पर 10 घंटे तक इस्तेमाल की जा सकती है। यह स्मार्टफोन IP68/ 69K और MIL-STD-810H सर्टिफिकेशन के साथ आता है। एक तरह से कहें तो 1.5 मीटर पानी में 30 मिनट तक पड़ा रहने से खराब नहीं हो सकता है और 1.5 मीटर तक की बूंद में रहने से सही रह सकता है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *