नई दिल्ली: सैमसंग जाना-माना ब्रांड है और इसके कई स्मार्टफोन भारतीय बाजार में मौजूद हैं। वहीं खबर निकलकर सामने आ रही है कि M-सीरीज में एक नया स्मार्टफोन जुड़ने जा रहा है, जिसका नाम Samsung Galaxy M34 5G स्मार्टफोन है। कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर इसे लिस्ट भी किया जा चुका है। इससे पता चलता है कि जल्द ही इसे भारत में लॉन्च कर दिया जाएगा। चलिए Samsung Galaxy M34 5G स्मार्टफोन के बारे में डिटेल में जानते हैं।

इसे भी पढ़ें- ये रहा सबसे धांसू और सस्ता ब्रॉडबैंड, 500 से कम में मिलेगा 40Mbps स्पीड के साथ 3300GB डेटा, जानें

बता दें कि Galaxy M34 5G को हाल ही में भारतीय सर्टिफिकेशन प्लेटफॉर्म ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स (BIS) पर देखा गया। जानकारी के अनुसार कंपनी इसे जून या जुलाई तक मार्केट में ला सकती है। वहीं टिप्सटर योगेश ब्रार ने दावा किया कि, सैमसंग के इस स्मार्टफोन की कीमत 20 हजार रुपये से कम रखी जाएगी। देखा जाए M सीरीज के पिछले मॉडल इसी बजट में लॉन्च हुए हैं।

पिछले Galaxy M33 मॉडल का अपग्रेड

आपको बता दें कि amsung Galaxy M33 5G स्मार्टफोन के 6GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट को भारत में 15,999 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया गया है। अब इस Galaxy M34 5G पिछले मॉडल का अपग्रेड बनाकर पेश किया जा रहा है। इसमें कैमरा से लेकर परफॉर्मेंस अपग्रेड्स तक देखने को मिल सकते हैं। जाहिर है इसकी कीमत 18 हजार रुपये से 20 हजार रुपये के बीच रखी जाएगी।

दमदार बैटरी के साथ आएगा Galaxy M34 5G

बता दें कि सैमसंग अपनी M-सीरीज में बड़ी और दमदार बैटरी देती है। उम्मीद जताई जा रही है कि पिछले Galaxy M33 5G मॉडल की तरह इसमें 6000mAh की बैटरी मिलेगी। इसमें 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। Galaxy M34 5G मॉडल में इन-हाउस Exynos प्रोसेसर मिलता है। वैसे कंपनी  इसके साथ  इन-बॉक्स चार्जिंग एडॉप्टर नहीं देगी। यानी कि चार्जर अलग से खरीदना पड़ेगा।

इसे भी पढ़ें- मार्केट में आई नई शानदार स्मार्टवॉच, एक बार चार्ज करके 12 दिन चलेगी, कीमत भी कम

Galaxy M34 5G में ट्रिपल कैमरा सेटअप मिलने की उम्मीद है। कंपनी अपने चुनिंदा मिड-रेंज डिवाइसेज को 4 बड़े एंड्रॉयड अपडेट्स दे रही है लेकिन बजट सेगमेंट वाले फोन्स को वैसा अपडेट शायद ही मिले। संभव है कि नए डिवाइस को दो या तीन बड़े एंड्रॉयड अपग्रेड्स दिए जाएं। इसमें AMOLED के बजाय LCD डिस्प्ले मिल सकता है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *