नई दिल्ली: Facebook Look who died scam: अगर आपके फेसबुक पर ऐसा कोई मेसेज आता है, जो संदिग्ध लग रहा है तो उसे कभी ओपन न करें। दरअसल इसपर क्लिक करते ही अपना डेटा खो देंगे। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया में ‘लुक हू डेड’ नामक एक नया मामला सामने आया। इसमें लोगों से घोटाला किया जा रहा है, जिसके कई लोग शिकार हो चुके हैं। लोगों का पर्सनल डेटा चोरी हो जा रहा है। ऐसे ही कुछ मामले भारत में भी देखने को मिल रहे हैं। इस घोटाले में लोगों को लिंक पर क्लिक करने और अपनी पर्सनल डिटेल डालने के लिए तैयार किया जा रहा है।
इसे भी पढ़ें- iPhone 13 मिल रहा है बहुत सस्ता, 38 हजार की छूट देख खरीदने के लिए दौड़ पड़े लोग
सबसे पहले हैकर एक फ्रेंड के रूप में मिलता है और फिर मैसेंजर पर एक मेसेज भेजता है। मेसेज में ऐसा लिखा हो सकता है, “देखो कौन अभी मरा” इसके साथ एक न्यूज आर्टिकल का लिंक भी दिया रहता है। इस मेसज में यह भी कहा जा सकता है कि अगर उस व्यक्ति को जानते हैं तो अपना दुःख व्यक्त करें।
कैसे हो रहा है ये स्कैम?
आप जैसे ही लिंक पर क्लिक करते हैं, वैसे ही फेसबुक यूजर नेम और पासवर्ड मांगा जाता है। पर यह एक तरह की हैकिंग है। लिंक के साथ एक सॉफ्टवेयर होता है, जो हैकर को आपकी लॉगिन जानकारी और पर्सनल डिटेल चोरी करने में मदद करता है। एक बार जब उन्हें आपके अकाउंट का कंट्रोल मिल जाता है तो उसके बाद आपका कंट्रोल आपके अकाउंट पर नहीं रहेगा। इसके बाद वे आपके नाम पर आपके सभी फ्रेंड को एक मेसेज भेज देते हैं। इस तरह से यह घोटाला होता है।
यही नहीं हैकर आपके फेसबुक अकाउंट को पाकर पर्सनल डेटा चुरा सकता है और कई अकाउंट बना सकता है। वहीं अगर आपके पास बैंक या फाइनेंशियल जानकारी आपके खाते से जुड़ी है, तो वे आपका पैसा चुरा भी सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- कबाड़ कूलर भी देगा सर्दियों वाली बर्फीली कूलिंग, बस ये चीजें ध्यान रखें
किस तरह रह सकते हैं सुरक्षित
आप अपना पासवर्ड स्ट्रांग और यूनिक रखें।
अपनी पर्सनल जानकारी शेयर करते समय ध्यान रखें कि जानकारी सुरक्षित रहेगी।
किसी संदिग्ध लिंक पर क्लिक न करें और किसी अज्ञात स्रोतों से फाइलें डाउनलोड करने से बचें।
अपने फोन में सिक्योरिटी सिस्टम को मजबूत रखें।