नई दिल्ली: गर्मियों के मौसम हर किसी को एसी (AC) लगवाने की इच्छा होती है, लेकिन लोगों को बिजली बिल की भी टेंशन होने लगती है। अब अगर हम आपको ऐसे कूलर के बताएं, जो एसी (AC) की तरह दीवार पर फिट हो जाता है। साथ ही इसके लिए कोई ताम-झाम नहीं करना पड़ेगा। साथ ही बिजली का भी ज्यादा नहीं आएगा। इसे आसानी से ऑनलाइन आर्डर किया जा सकता है।
इसे भी पढ़ें- आधे से भी कम कीमत में खरीदें दमदार Split AC, मिलती है गजब की कूलिंग, खरीदने दौड़े लोग
Symphony Cloud T Wall-Mounted Personal Room Air Cooler आपके लिए बेस्ट शाबित हो सकता है। इसके लिए सिर्फ 13,499 रुपये खर्च करने होंगे। वैसे बता दें कि गर्मियों में इसकी सबसे ज्यादा डिमांड रहती है। इसमें कई सारी खूबियां मिलती हैं।
यह बिजली बचाने के लिए बेस्ट ऑप्शन हो सकता है। इसमें 15 लीटर पानी का टैंक मिलता है और यह 20 फीट तक हवा फेक सकता है। इसमें 1 साल की वारंटी मिलती है। देखा जाए तो यह आपके लिए बेस्ट शाबित हो सकता है।
इसे भी पढ़ें- Gori Nagori के दमदार परफॉर्मेंस ने खूब कटा बवाल, मंच पर लेटकर बोल्ड मूव्स से लगाई आग, मचा हड़कंप
WelTherm Water Cooler एक ऐसा कूलर है, जो बेहतरीन कूलिंग करता है। यह आपके लिए बेस्ट ऑप्शन शाबित होने वाला है। इसमें काफी अच्छी हवा मिलती है। एक तरह से कहा जाए तो इसमें तगड़ी कूलिंग मिलती है और बिजली बचाने में भी मदद करता है। आप इसे अपने लिए खरीद सकते हैं।