नई दिल्ली: इस समय जलती तपती गर्मी हो रही है और सभी गर्मी से बचने का जुगाड़ लगा रहे हैं। जैसे कोई कूलर खरीद रहा है तो कोई एसी (AC), लेकिन कई बार कूलर से काम नहीं बनता है और ऐसे में AC ही एक मात्र रास्ता बचता है। पर जरूरी नहीं सभी लोग AC खरीदें, क्योंकि एक तो यह होता है और दूसरा बिजली का बिल काफी ज्यादा आता है। इसलिए आज हम एक दूसरा ऑप्शन लेकर आए हैं। हम आपको एक ऐसे एयर कंडीशनर्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जो कम कीमत में आता है और बिजली की खपत भी कम करता है। यह एक पोर्टेबल एयर कंडीशनर्स (Portable Air Conditioners) है। यानी इसे आसानी से कहीं भी उठाकर ले जा सकते हैं। यह एक तरह का मिनी एसी (Mini AC) भी है। आइए इसके बारे में और ज्यादा जानकारी देते हैं।
इसे भी पढ़ें- मार्केट में आया Jio का इलेक्ट्रिक स्कूटर, कम कीमत में मिलेंगे धांसू फीचर्स
SHAALEK Portable Air Conditioners
इस पोर्टेबल एयर कंडीशनर्स (Portable Air Conditioners) में 4000mAh की बैटरी दी गई है, जो करीब 4 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है। फुल चार्ज होने के बाद इसे 2 घंटे तक आसानी से चलाया जा सकता है। अगर आप इसमें पानी और बर्फ के टुकड़े मिक्स करके डालते हैं तो यह रूम को चिल्ड ठंडा कर सकता है।
यह Air Conditioners पारंपरिक AC और फैन से छोटा है और चलने पर बहुत कम आवाज करता है। यह मिनी एसी (Mini AC) बिजली की खपत बहुत कम करता है। यानी यह बिजली बचाता है।
इस Portable Air Conditioners में 420ml का पानी का टैंक मिलता है, जिसमें पानी डाल सकते हैं। अगर अपनी खत्म हो जाता है तो इसमें ऊपर दी गई बटन से रिमाइंडर मिल जाता है। इसमें 3 स्पीड मोड और 2 टाइमर मोड़ मिलते हैं। इसी के साथ इसमें एलईडी लाइट दी गई हैं और यह 7 कलर ऑप्शन के साथ आता है।
इस मिनी एसी (Mini AC) को खरीदने पर 2 साल की वारंटी मिलती है और 100 फीसदी सर्विस भी मिलेगी। ये बेहद ही शानदार है। गर्मियों से राहत पाने के लिए ये सबसे बेस्ट ऑप्शन हो सकता है।
इसे भी पढ़ें- BSNL का गजब प्लान, 1500 रुपये में मिलता है डेली 2GB डाटा, अनलिमिटेड कॉल और SMS, Jio-Airtel भी पीछे
Portable Air Conditioners Price
अमेजन पर यह पोर्टेबल एयर कंडीशनर्स (Portable Air Conditioners) 18,999 रुपये की कीमत में उपलब्ध है। हालांकि इसपर 52 फीसदी डिस्काउंट मिल रहा है, जिसके बाद इसे 9,199 रुपये में खरीद सकेंगे। इसपर बैंक ऑफर भी मिल रहा है। कुछ चुनिंदा क्रेडिट कार्ड पर 1750 रुपये तक डिस्काउंट मिल रहा है। इसे 440 रुपये की मासिक ईएमआई (EMI) पर भी खरीद सकते हैं।