नई दिल्ली: इस जलती-तपती गर्मी में सभी को ठंडक चाहिए। इसके लिए वह बेहतर कूलिंग वाला फैन, कूलर या एसी (AC) खरीदने की सोचते हैं। हालांकि अगर आप कोई फैन खरीदने की सोच रहे हैं तो हम आपको एक बेहतरीन कूलिंग फैन के बारे में बताते हैं। इसमें कई सारी खासियत दी गई हैं। आइए इसके बारे में विस्तार से बताते हैं।
इसे भी पढ़ें- कुर्ती में हाथ डालकर मंच पर Rachna Tiwari ने किया ये अश्लील कांड, बोल्ड मूव्स देख बूढ़ों का चढ़ा पारा खूब हुआ बवाल
DIY Crafts Mist Cooling System Fan काफी बेहतरीन है। यह कमर्शियल और होम होम यूज दोनों के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। यह पंखा ऑन करते ही पानी की फुहार फेंकता है और पंखा चलता है तो हवा कूलिंग में बदल जाती है। अब आप समझ गए होंगे कि इसमें कितनी बेहतरीन कूलिंग मिलेगी। आप इसे Amazon से आर्डर कर सकते हैं।
क्या है कीमत?
कीमत की बात करें तो इस पंखे की कीमत 1,999 रुपये है, लेकिन 10 फीसदी डिस्काउंट के बाद 1,799 रुपये में खरीद सकेंगे। इसपर बैंक ऑफर भी चल रहा है, जिसके बाद यह और सस्ता मिल जाएगा। वहीं इसे खरीदने पर 10 दिन की वारंटी भी मिलेगी।
इसे भी पढ़ें- आ गया 15000 रुपये के बजट में धाकड़ टैबलेट, फीचर्स भरें हैं लबालब
AC Fan
Aqua cool Rechargeable Cool Mist Fan कूलिंग के मामले में बेहतरीन माना जाता है। इसकी कीमत 12,599 रुपये है, लेकिन डिस्काउंट के बाद 9,999 रुपये में खरीद सकेंगे। इसमे अलग से वाटर टैंक मिलता है। पानी डालकर चलाने के बाद आपको जबरदस्त कूलिंग मिलेगी। इसमें फ्री डिलीवरी का ऑप्शन भी दिया जाता है।