नई दिल्ली: Relationship with AI Bot: मौजूदा समय में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (एआई) का विस्तार हो रहा है। साथ ही इनका इस्तेमाल होने लग है। देखा जाए तो चैटजीपीटी समेत ऐसे कई AI प्लेटफॉर्म्स हैं, जिनमें लोगों की रूचि बढ़ रही है और इनका इस्तेमाल भी कर रहे हैं। यही नहीं लोग इनका इस्तेमाल करके अपने जरूरी कामों को आसान बना रहे हैं। अब तो ऐसे AI टूल्स बना लिए गए हैं, जो लोगों को पार्टनर प्रोवाइड करा रहे हैं। वैसे ये वर्चुअल पार्टनर होते हैं, लेकिन इनमें एक इंसान जितनी समझ होती है। इसे जनरेटिव AI बोला जाता है। वहीं खबर निकलकर सामने आ रही है कि एक महिला ने जेनरेटिव AI से शादी कर ली।
इसे भी पढ़ें- Sapna Choudhary के लचकीले कमर ने मंच पर उड़ाए गदर, किया ऐसा तूफानी डांस की मचा हड़कंप
बता दें कि एक ऐसा एप्लीकेशन है, जिसकी मदद से लोगों को वर्चुअल एआई पार्टनर मिल जाता है। इसके साथ ही लोगों को ‘संबंध’ बनाने में मदद करता है। इस एप्लिकेशन का नाम रेप्लिका है। वहीं यूएस की एक महिला ने रेप्लिका एआई चैटबॉट से शादी कर ली है। महिला के मुताबिक, वह चैटबॉट को इतना प्यार करती है, जितना अभीतक किसी को नहीं किया है। उसने कहा कि उसका रिलेशनशिप पिछले किसी रिलेशनशिप से कहीं ज्यादा अच्छा है।
इसे भी पढ़ें- सबसे सस्ती Harley-Davidson बाइक होगी अगले महीने में लॉन्च, बुकिंग हुई शुरू
इस महिला का नाम रोजैना है और वह अमेरिका में रहती है। उसने अपने वर्चुअल बॉयफ्रेंड एरेन करतल से शादी की। करतल एआई से तैयार हुआ है और और रोजैना का कहना है कि वह अब तक का सबसे अच्छा पति है। 36 साल की महिला साल 2022 में इस वर्चुअल मेल से मिली और उसे प्यार करने लगी। महिला ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि उसे अभी तक किसी से इतना प्यार नहीं हुआ। उसने कहा कि हमारा प्यार काफी इमोशनल है और पिछले रिश्ते इस रिश्ते के सामने फीके हैं।