नई दिल्ली: ऑटो बाजार में इलेक्ट्रिक कारों (Electric Cars) को काफी पसंद किया जा रहा है। इसी को देखते हुए कंपनियां नए इलेक्ट्रिक कारें ला रही हैं और हर जगह इलेक्ट्रिक स्टेशन खोले जा रहे हैं। अब इसी दौड़ में Xiaomi कंपनी शामिल होने जा रही है, जो खासतौर पर स्मार्टफोन के लिए जानी जाती है। जानकारी के अनुसार, Xiaomi कंपनी अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार पर काम रही है और इसे जल्द ही लॉन्च करेगी। कंपनी का पहला मॉडल MS11 है, जो टेस्टिंग में चल रही है। इसकी कुछ तस्वीरें वायरल हो चुकी हैं। आइए Xiaomi MS11 इलेक्ट्रिक कार के बारे में ज्यादा जानकारी जानते हैं।

इसे भी पढ़ें- Punch को झटका देने आ रही है Maruti की नई Swift, किलर लुक और धांसू फीचर्स के साथ जीत लेंगे दिल

फिलहाल में एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें Xiaomi MS11 इलेक्ट्रिक कार (Xiaomi MS11 Electric Vehicle) नजर आ रही है। इसे टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। टेस्टिंग के समय Xiaomi कंपनी के संस्थापक और सीईओ लेई जून भी थे। इसी के साथ हाल-फिलहाल में ऑटोमोटिव ब्लॉगर चांग यान ने भी Xiaomi MS11 की कुछ कथित तस्वीरें शेयर की हैं।

Xiaomi MS11 Electric Vehicle

कंपनी 2024 की शुरुआत में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार को लॉन्च करने के लिए तैयार है। अभी तो फिलहाल कर पर काम चल रहा है और हाल ही में कुछ खास खूबियों के बारे में खुलासा हुआ। MS11 में फास्टबैक होगा- 19-इंच व्हील रिम्स के साथ स्टाइलिश डिजाइन मिलेगा। वहीं इसमें चार्जिंग पोर्ट वाहन के पीछे बाईं ओर मिलेगा।

इसे भी पढ़ें- Sapna Choudhary की जानलेवा ठुमकों पर बेकाबू हुए ताऊ, मंच पर ही खूब कटा बवाल

Xiaomi की MS11 कार दो अलग-अलग कॉन्फिगरेशन के साथ आती हैं। पहला एक 400V वर्जन होगा, जिसमें BYD लिथियम आयरन फॉस्फेट ब्लेड बैटरी मिलेगी। दूसरा 800V वर्जन होगा, जिसमें CATL टर्नरी किरिन बैटरी मिलेगी। कंपनी का कहना है कि MS11 लेटेस्ट टेक्नोलॉजी के साथ उपलब्ध होगी। जैसे इसमें इन-हाउस AI और सेल्फ-ड्राइविंग कैपेसिटी मिलती है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *