नई दिल्ली: WhatsApp Delete Massage: व्हाट्सएप एक जाना-माना मेसेजिंग ऐप है और इसे करोड़ों लोग इस्तेमाल कर रहे हैं। व्हाट्सएप भी अपने यूजर्स के लिए नए फीचर्स लाता है ताकि यूजर्स को कई सुविधाएं मिलती रहें। इसी में एक ऑप्शन मिलता है, जिसमें मेसेज डिलीट कर सकते हैं। वहीं कई बार लोग मेसेज रीड करने से पहले डिलीट कर देते हैं।

इसे भी पढ़ें- दुनिया की तबाही का कारण बन सकते हैं AI Robots! जानिए लोगों को क्यों है इनका डर

अब अगर आपके साथ ऐसा कुछ हो रहा है तो आप परेशान न हों, क्योंकि आजकल के स्मार्टफोन में एक सुविधा मिलती है, जिसकी मदद से डिलीट किए गए मेसेज आसानी से देख सकते हैं। वहीं इसके लिए कोई एप्लीकेशन भी डाउनलोड करने की जरूरत नहीं है।

WhatsApp Delete Massage Notification

मौजूदा समय में स्मार्टफोन में नोटिफिकेशन हिस्ट्री (Notification History) या NotiSave नाम से नोटिफिकेशन सुरक्षित करने का फीचर्स आता है। इसकी मदद से आपके मोबाइल में आने वाले सभी नोटिफिकेशन को सेव कर सकते हैं। इस फीचर की मदद से व्हाट्सएप मेसेज डिलीट करने के बाद पढ़ सकते हैं। आइए जानते हैं इसके बारे में…

इसे भी पढ़े- महज 2 महीने बाद राज करने आ रहा है iPhone 15, यहां देख लीजिए कीमत, फीचर्स और सारी जानकारी

कैसे देखें WhatsApp Delete मेसेज

इसके लिए सबसे पहले फोन सेटिंग में जाएं।

अब Notifications & Status Bar ऑप्शन को ओपन करें।

इसके बाद More Settings ऑप्शन का चुनाव करें।

यहां से Notification History को टैप करें और इसे ऑन कर दें।

अब आपके फोन में जो भी नोटिफिकेशन आएंगे, Notification History फीचर उसे सेव कर लेगा और आप इसे बाद में भी देख सकते हैं।

अब जब भी व्हाट्सएप चैट मैसेज आएगा वो नोटिफिकेशन हिस्ट्री में सेव हो जाएगा देखने के लिए अब आपको व्हाट्सएप चैट हिस्ट्री पर क्लिक करना है यहां आपको सभी टेक्स्ट मैसेज दिख जाएगे । लेकिन इमेज को हटाने के बाद उसे नहीं देखा जा सकेगा।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *