Urfi Javed ने ‘चार्जिंग’ के लिए बॉडी के ऐसे पार्ट पर रखा फोन, जिसने भी देखा बस देखता ही रह गया…

Urfi Javed New Video: उर्फी जावेद (Urfi Javed) अपने हॉट अवतार के लिए दुनियाभर में काफी महशुर है. इनके लुक को देखने के लिए फैंस सोशल मिडीया पर बेसब्री से इंतजार करते रहते हैं. उर्फी जावेद (Urfi Javed) की बोल्डनेस के चर्चे दिन पर दिन बढ़ते जा रहे हैं.
अपने हर पोस्ट और वीडियो के साथ उर्फी कुछ न कुछ नया, अतरंगी और हद से ज्यादा बोल्ड लेकर आती हैं जो सभी को चौंका देता है. उर्फी ने कुछ देर पहले एक वीडियो शेयर किया है जिसमें एक्ट्रेस एक बार फिर कैमरे के सामने टॉपलेस और ब्रालेस हो गई हैं.
इस बार उर्फी ने फोन चार्ज करने की या यूं कहें कि अपनी इज्जत को ढकने के लिए उर्फी ने चार्ज होते मोबाइल्स का इस्तेमाल किया है. अगर आप भी कन्फ्यूज हो रहे हैं कि आखिर उर्फी ने पहना क्या है, तो आइए वायरल हो रहे इस वीडियो पर नजर डालिए और खुद देखिए..
Urfi ने चार्जिंग के लिए शरीर के इस पार्ट पर रखा फोन
बता दें कि उर्फी जावेद (Urfi Javed) एक बार फिर कैमरे के सामने इस अवतार में नजर आई है की उनसे नजरें हटाना भी मुश्किल हो रहा है. उर्फी टॉपलेस और ब्रालेस हो गई हैं. उर्फी ने अपने ब्रेस्ट्स को ढकने के लिए इस बार न अपने हाथ यूज किए हैं और न ही कोई कपड़ा.
ये भी पढ़ें –
- Renu Sheoran ने लचकती कमर से मचाया गदर, वीडियो देख लोगों के छूटे पसीने
- Rashifal 30 November 2022: सितारों के हिसाब से क्या कह रही है आप की राशि, जानिए किन को रहना है सावधान
- Web Series: इन वेब सीरिज को देखने से पहले अच्छी तरह से कर लें दरवाजा बंद, बोल्डनेस की सभी हदें करती हैं पार…
इस बार उर्फी ने अपनी इज्जत ढकने के लिए दो स्मार्टफोन्स को लिया है. उर्फी ने दोनों फोन्स को एक ही चार्जिंग पोर्ट से कनेक्ट करके इस तरह गले से लटकाया है कि फोन्स ब्रेस्ट्स पर आ रहे हैं.

बता दें कि इन फोन्स से ब्रेस्ट्स को ढकने के बाद उर्फी वीडियो में ऊपर से एक नीले रंग का कोट पहनती हुई नजर आ रही हैं जो सामने से पूरा ऑपन दिखाई दे रहा है. उर्फी ने सेम कलर के पैंट्स भी पहने हुए हैं.
जिसने भी उफी के लुक को देखा बस देखता ही रह गया. इस अजीबोगरीब एक्सपेरिमेंट के लिए उर्फी काफी ट्रोल की जा रही हैं और लोग उनके पोस्ट के नीचे तरह-तरह के कमेन्ट्स लिख रहे हैं.