Dolly Javed: उर्फी जावेद की बहन डॉली ने पहन ली ऐसी जगह कट लगी हुई ड्रेस, हर किसी का खींच रहा ध्यान…

Dolly Javed Bold Look: सोशल मिडिया पर हर रोज तहलका लगाने वाली उर्फी जावेद (Urfi Javed) को आज कौन नही जानता है. उर्फी अपने अतरंगी लुक के कारण फैंस के बिच खूब सुर्ख़ियों में बनी हुई हैं.
एक्ट्रेस उर्फी जावेद (Urfi Javed) ने एक से बढ़कर एक रिवीलिंग और कटे-फटे कपड़े पहनकर फैशन इंडस्ट्री में कम वक्त में ही अपनी खास जगह बनाई है. अब उर्फी की राह पर उनकी बहन डॉली जावेद भी निकल पड़ी हैं. डॉली आए दिन सोशल मीडिया पर उर्फी की तरह ड्रेसिंग सेंस को अपनाने की कोशिश कर रही हैं.
अपनी बहन उर्फी को बोल्डनेस में कॉपी करने और फैशन सेंस में मात देने के लिए डॉली ने सोशल मीडिया पर ग्रीन कलर की ड्रेस में इतना बड़ा कट लगाकर फोटो शेयर की है कि वो देखते ही देखते चर्चा में आ गई. इस फोटो में डॉली अपने लुक से कहर ढा रही हैं.
डॉली जावेद ने हुस्न का बिखेरा जलवा
लेटेस्ट तस्वीर में उर्फी जावेद की बहन डॉली जावेद (Dolly Javed) ग्रीन कलर की ड्रेस पहनी हुई हैं. डॉली की ये ड्रेस काफी ज्यादा टाइट है लेकिन उसे बोल्ड लुक बनाने के लिए डॉली ने ड्रेस में बड़ा सा कट लगा हुआ है. डॉली का ये कट ड्रेस में ऐसी जगह पर है जो लोगों का ध्यान खींच रहा है.
ये भी पढ़ें –
- Renu Sheoran ने लचकती कमर से मचाया गदर, वीडियो देख लोगों के छूटे पसीने
- Rashifal 30 November 2022: सितारों के हिसाब से क्या कह रही है आप की राशि, जानिए किन को रहना है सावधान
- Web Series: इन वेब सीरिज को देखने से पहले अच्छी तरह से कर लें दरवाजा बंद, बोल्डनेस की सभी हदें करती हैं पार…
डॉली जावेद के इस जगह पर लगा बड़ा कट
बता दे की डॉली जावेद (Dolly Javed) ने इस ड्रेस को ब्रालेस होकर पहना है. इस ड्रेस को ब्रालेस होकर तो डॉली ने पहना ही, इसके साथ ही ड्रेस का गला इतना ज्यादा डीप है कि उसमें वो क्लीवेज फ्लॉन्ट करती हुई दिखीं. साथ ही डॉली की ड्रेस में ब्रालाइन पर इतना बड़ा सा कट लगा हुआ है कि वो उनके लुक को और भी ज्यादा हॉट बना रहा है.

लगाया हॉटनेस का तड़का
डॉली जावेद (Dolly Javed) ने इन फोटोज को जैसे ही सोशल मीडिया पर शेयर किया तो वो तेजी से वायरल होने लगीं. इन तस्वीरों में डॉली ने अपने लुक को पूरा करने के लिए बालों को बन बनाया, हाथ में ग्रीन कलर की बड़ी सी रिंग कान में इयररिंग्स पहने.