urfi javed: जब ये शख्स अलमारी सेट करने पहुँचा उर्फी के घर, तो अलमारी में मिला कुछ ऐसा उटपटांग सामान की आप भी देख..

urfi javed viral video: उर्फी जावेद (urfi javed) को आज कौन नही जानता है. एक्ट्रेस अपने अतरंगी ड्रेस के कारण काफी जानी जाती है. सोशल मिडिया पर हर रोज इनका लुक देखने के लिए आपको मिल ही जाएगा.
इंस्टाग्राम पर उर्फी के चाहने वालों की कोई कमी नही है. इनके वीडियो व फोटोज आते ही सोशल मिडिया पर तहलका मच जाता है. उर्फी की ड्रेसेस इतनी ज्यादा हटकर होती हैं कि देखने वाला बस देखता रह जाता है.
उर्फी जावेद की अलमारी में मिला कुछ ऐसा
कुछ यजूर्स का कहना हैं कि उर्फी कुछ भी पहन सकती हैं, तो कुछ बोलते हैं उर्फी का फैशन जितना एक्सपेरिमेंटल है, उतना ही हैरान कर देने वाला भी है. खैर, ऐसे यूजर्स भी हैं जिन्हें उर्फी की अतरंगी ड्रेसेस देखकर हंसी आती है. पर आपको बता दे की इन दिनों एक व्यक्ति की इंस्टा रील्स खूब सुर्खियां में है.
दरअसल, बंदे ने एक ऐसा कारनामा किया है जिसके बारे में आप सोच भी नही सकते. जी हां, उसने उर्फी की ‘कपड़ों की अलमारी’ खोल दी. फिर क्या… उसमें ऐसी-ऐसी ड्रेसेस निकली कि आप यह सब देखकर दांतों निचे उंगलियां दबा लेंगे.

यह वीडियो voompla नाम के इंस्टाग्राम हैंडल से साझा किया गया था, जो यूजर्स के बीच जमकर वायरल हो गया है. इस क्लिप को शेयर करते हुए लिखा गया – चल क्या रहा है… बता दें, अब तक इस वीडियो को लाखों लोगों ने देख लिया है और 54 हजार से ज्यादा लाइक्स भी मिल चुके हैं.

जबकि यूजर्स लगातार इस पर प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक शख्स ने यह लिखा कि आपने गलत आलमारी में हाथ डाल दिया, वहीं अन्य ने लिखा-ओएमजी उर्फी दीदी. जबकि ज्यादातर यूजर्स वीडियो देखने के बाद अपनी हंसी पर कंट्रोल नहीं कर पा रहे.