भारत के पड़ोसी देश और पश्चिम के सबसे बड़े राज्य बंगाल से सटे बांग्लादेश की राजधानी ढाका से एक बहुत बड़े बम ब्लास्ट की खौफनाक खबर आ रही है। बंगलादेश की स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक ढाका की एक इमारत में हुए इस धमाके में अबतक मिली जानकारी के हिसाब से कम से कम 16 लोगों की मौत हो चुकी है और मलबे में से कई और लाशों के निकलने की आशंका है।
ऐसा बताया जा रहा है की इस हमले में करीब 100 से भी अधिक लोग घायल हो गए हैं। मौके पर पहुंचे बचाव दल के अधिकारियों के अनुसार, फिलहाल धमाके के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
किसी भी आतंकी दल ने अभी तक इसकी जिम्मेदारी नहीं ली है इसका मतलब है की ये धमाका किसी अन्य वजह से भी हुआ हो सकता है। अहदिकारियों ने कहा कि घटनास्थल पर रेस्क्यू ऑपरेशन चल रहा है और मरने वालों की संख्या बढ़ भी सकती है।

प्राप्त खबरों के मुताबिक ये धमाका ढाका के गुलिस्तान इलाके में हुआ है। घटना आज शाम करीब चार बजे की है। ऐसा बताया जा रहा है कि 11 फायर सर्विसेज इमरजेंसी यूनिट मौके पर पहुंच चुकी हैं और बचाव कार्य चल रहा है।
घायलों को ढाका मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया जा रहा है और अधिकतर जिंदा बचे लोगों को अस्पताल पहुंचाया जा चुका है। जहाँ धमाका हुआ है वह व्यावसायिक इमारत व्यस्त सिद्दीकी बाजार में स्थित थी जिसमें कई छोटी बड़ी कंपनियों के कार्यालय और स्टोर थे। कथित तौर पर ये विस्फोट सात मंजिला इमारत के ग्राउंड फ्लोर पर सैनिटेशन मैटेरियल बेचने वाले स्टोर में हुआ था।