Pakistan: इमरान के लाहौर वाले घर में दरवाजा तोड़कर घुसी पुलिस, भागते समय टकराई गाड़ी

पुलिस की इस दौरान इमरान की पार्टी PTI के कार्यकर्ताओं से झड़प भी हुई। पुलिस ने बहुत सारे PTI वर्कर्स पर लाठीचार्ज किया है। इमरान ने इसके बाद ट्वीट कर कहा- पुलिस मेरे पीछे से मेरे घर पहुंची है, उन्होंने कहा 'मेरी बीवी वहां अकेली है'।

Sweta Singh
Pakistan: इमरान के लाहौर वाले घर में दरवाजा तोड़कर घुसी पुलिस, भागते समय टकराई गाड़ी
Pakistan: इमरान के लाहौर वाले घर में दरवाजा तोड़कर घुसी पुलिस, भागते समय टकराई गाड़ी

तोशखान मामले की सुनवाई के लिए पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान इस्लामाबाद गए। उनके वहां से निकलते ही पुलिस लाहौर के जमान पार्क स्थित उनके घर में घुस गई। यहां पुलिस ने बुलडोजर से गेट तोड़ दिया और घर में घुस गई।

इस दौरान उनकी पीटीआई कार्यकर्ताओं से झड़प भी हुई। पुलिस ने पीटीआइ कार्यकर्ताओं पर उनके काम में बाधा डालने का आरोप लगाया है और कई कार्यकर्ताओं के खिलाफ केस फाइल किया है। इधर इमरान ने ट्वीट कर कहा- मेरे घर पुलिस आ गई। मेरी पत्नी वहां अकेली है। किस कानून के अनुसार यह किया जा रहा है। उन्होंने आज फिर इस सबके लिए पूर्व पीएम नवाज का नाम लिया।

इस्लामाबाद के रास्ते में इमरान के काफिले के वाहन आपस में टकरा गए

इमरान के काफिले को इस्लामाबाद के रास्ते में एक टोल प्लाजा को रोका गया। यहां भारी संख्या में पुलिस बल तैनात था। इससे पहले कल्लार कहार के पास उनके काफिले की 3 गाडिय़ां आपस में टकरा गईं। वह तोशखान मामले में पेश होने के लिए लाहौर से इस्लामाबाद जा रहे थे। हादसा की वजह तेज रफ्तार गाड़ियां बताई जा रही हैं। जहाँ गाड़ियां टकराई वो स्थान राजधानी शहर से लगभग 135 किमी दूर है। हादसे में कई लोगों के घायल होने की खबर है।

मुझे नवाज शरीफ जेल भेजना चाहते हैं

इस हादसे के बाद पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्हें रोकने की कोशिश की जा रही है। इमरान बोले की वो मुझे गिरफ्तार करना चाहते हैं और ये उनके लंदन प्लान का एक हिस्सा है। इमरान ने आगे कहा की नवाज शरीफ मुझे जेल में डालना चाहते हैं। नवाज नहीं चाहते कि वह किसी चुनाव में हिस्सा लें। वह कोर्ट में पेश होंगे।

राजधानी इस्लामाबाद में भारी सुरक्षा, धारा 144 लागू

राजधानी इस्लामाबाद में पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। न्यायिक परिसर के पास हथियारों पर प्रतिबंध लगा दिया है और सभी राहगीरों को अपने पहचान पत्र दिखाने को कहा है। इसके अलावा, पुलिस ने लोगों को सुरक्षित रखने में मदद करने के लिए क्षेत्र के चारों ओर कंटेनर रखे हैं।

इमरान को 9 केस में लाहौर हाईकोर्ट ने दी है जमानत

इमरान खान शुक्रवार शाम लाहौर हाईकोर्ट पहुंचे। अदालत ने उन्हें नौ मामलों में अस्थायी सुरक्षात्मक जमानत दी थी। खान 24 मार्च तक रिहा रहेंगे, जब अदालत तय करेगी कि क्या उन्हें इस्लामाबाद में उन्हे अन्य पांच मामलों में रिहा किया जाना चाहिए या वापस जेल ले जाया जाना चाहिए। खान उन तीन मामलों के लिए भी 27 मार्च तक रिहा रहेंगे, जो फिलहाल लाहौर की अदालत में चल रहे हैं। अदालत ने पुलिस को उस जमान पार्क में जाने की इजाजत दी जहां 14-15 मार्च को पीटीआई और पुलिस के बीच झड़प हुई थी।

लाहोर स्थित इमरान का पुश्तैनी घर

पहले इमरान को गिरफ्तार नहीं कर सकी थी पुलिस

14 मार्च को एक आपराधिक मामले में इमरान खान को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस अधिकारियों और रेंजरों की एक टीम लाहौर में उनके बंगले पर पहुंची। हालांकि, इमरान की राजनीतिक पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के कार्यकर्ताओं ने पुलिस पर पत्थरों और लाठियों से हमला किया, जिससे इमरान को हिरासत में लेना उनके लिए बहुत मुश्किल हो गया।

TAGGED:
Share this Article